राहुल का हमला, मीडिया 24 घंटे टीवी पर पीएम मोदी का चेहरा दिखाता है, कभी गरीब किसान की हालत भी दिखाओ

राजस्थान के उदयपुर में राहुल गांधी ने मंगलवार को सभा कर पीएम मोदी के साथ मीडियो को भी निशाना बना लिया। राहुल ने कहा कि मीडिया 24 घंटे पीएम मोदी का चेहरा दिखाता रहता है टीवी पर, कभी किसानों की हालत भी दिखाओ। 

उदयपुर। राजस्थान में चुनाव में अब तीन ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की रैलियां और सभाएं हो रही हैं। मंगलवार को राहुल गांधी भी उदयपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का चेहरा हर समय टीवी पर दिखता रहता है। उन्होंने कहा कि मीडिया कभी मोदी के अलावा गरीब किसानों की हालत भी दिखा दिया करे।

देश का एक्सरे है जातीय जनगणना
राहुल गांधी उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर सभा करने पहुंचे थे। राहुल ने सभा के दौरान जातीय जनगणना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्ग की भागीदारी तय करनी है और सभी वर्ग को बराबरी का दर्जा देना है तो इसके लिए जातीय जनगणना तो करानी ही पड़ेगी। उन्होेंने जातीय जनगणना को देश का 'एक्सरे' बताया। राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं पीएम मोदी और भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ क्यों है। 

Latest Videos

अडानी-अंबानी को बताया पीएम का दोस्त
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपने आप को गरीब बताते हैं लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियो से ही उनकी दोस्ती है। आपका पैसा भी वह अडाणी की कंपनियों में ही लगाते हैं। किसान को आसानी से लोन नहीं मिल पाता लेकिन अडाणी को एक मिनट में हजारों करोड़ रुपये दे दिए जाते हैं। 

पढ़ें राजस्थान में कांग्रेस का मेनिफेस्टोः 50 लाख तक का इलाज फ्री-400 में गैस-12वीं तक मुफ्त पढ़ाई-04 लाख Govt. Job

मीडिया की बदौलत छाए रहते हैं टीवी पर
पीएम मोदी जितना काम करते नहीं हैं उससे ज्यादा मीडिया पर दिखाया जाता है। सुबह से शाम तक पीएम मोदी को ही टीवी चैनलों पर दिखाया जाता है। मीडिया जमकर उनको दिखाती है क्योंकि इससे उनकी टीआरपी बढ़ती है। ठीक है, लेकिन कभी हमारे किसान भाइयों की हालत को दिखा दिया करो। उनकी क्या परेशानी है। आम जनता क्यों परेशान है।   

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!