जेजेपी प्रत्याशी पर हमला, कार में पेट्रोल डालकर जलाया... कई समर्थक भी झुलसे

जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष झालानी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। उनकी कार में पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी गई। उनके समर्थक भी झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Yatish Srivastava | Published : Nov 21, 2023 8:05 AM IST

दौसा। राजस्थान में 25 नवम्बर को चुनाव होने हैं। 23 नवम्बर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस दौरान अचानक से नेताओं और प्रत्याशियों पर हमले बढ़ गए हैं। फिर चाहे प्रत्याशी कांग्रेस का हो, भाजपा का हो या अन्य किसी पार्टी का। ऐसी ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले से भी सामने आया है। यहां एक पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों से भरी कार को ही हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया। जैसे तैसे कार सवार लोग जान बचाकर भागे। कार पूरी तरह से जल गई जबकि प्रत्याशी और उनके समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दौसा में महुवा सीट से प्रत्याशी हैं आशुतोष झालानी
दरअसल दौसा जिले के मंडावर इलाके में इस तरह का घटनाक्रम सामने आया है। महुवा विधानसभा सीट से जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष झालानी की जान लेने की कोशिश की गई। झालानी देर रात करीब एक बजे अपने कुछ समर्थकों के साथ कार में सवार थे और थाना इलाक में स्थित एदलानपुर गांव से होते हुए गुजर रहे थे। वहां गांव के नजदीक ही किसी ने उन पर हमला कर दिया।

पढ़ें राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग, भागकर बचाई जान

कार में पेट्रोल फेंककर आग लगाई
झालानी और उनके समर्थक जिस कार में बैठे थे उसमें कुछ लोगों ने पेट्रोल की पूरी बोतल खाली कर दी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार में जलता लाइटर फेंक दिया। इससे कार में तुरंत आग लग गई। गाड़ी में आगे और पीछे बैठे समर्थक और झालानी भी आग की चपेट में आ गए। झालानी तुरंत गाड़ी से नीचे भागे लेकिन उनके कपड़ों में आग लग चुकी थी। उन्होंने कपड़े फाड़कर फेंक दिए उसके बाद समर्थकों को भी संभाला। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। झालाना का चेहरा और पीठ हल्का झुलसने की जानकारी मिली है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!