सार
राजस्थान के उदयपुर में राहुल गांधी ने मंगलवार को सभा कर पीएम मोदी के साथ मीडियो को भी निशाना बना लिया। राहुल ने कहा कि मीडिया 24 घंटे पीएम मोदी का चेहरा दिखाता रहता है टीवी पर, कभी किसानों की हालत भी दिखाओ।
उदयपुर। राजस्थान में चुनाव में अब तीन ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की रैलियां और सभाएं हो रही हैं। मंगलवार को राहुल गांधी भी उदयपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का चेहरा हर समय टीवी पर दिखता रहता है। उन्होंने कहा कि मीडिया कभी मोदी के अलावा गरीब किसानों की हालत भी दिखा दिया करे।
देश का एक्सरे है जातीय जनगणना
राहुल गांधी उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर सभा करने पहुंचे थे। राहुल ने सभा के दौरान जातीय जनगणना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्ग की भागीदारी तय करनी है और सभी वर्ग को बराबरी का दर्जा देना है तो इसके लिए जातीय जनगणना तो करानी ही पड़ेगी। उन्होेंने जातीय जनगणना को देश का 'एक्सरे' बताया। राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं पीएम मोदी और भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ क्यों है।
अडानी-अंबानी को बताया पीएम का दोस्त
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपने आप को गरीब बताते हैं लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियो से ही उनकी दोस्ती है। आपका पैसा भी वह अडाणी की कंपनियों में ही लगाते हैं। किसान को आसानी से लोन नहीं मिल पाता लेकिन अडाणी को एक मिनट में हजारों करोड़ रुपये दे दिए जाते हैं।
मीडिया की बदौलत छाए रहते हैं टीवी पर
पीएम मोदी जितना काम करते नहीं हैं उससे ज्यादा मीडिया पर दिखाया जाता है। सुबह से शाम तक पीएम मोदी को ही टीवी चैनलों पर दिखाया जाता है। मीडिया जमकर उनको दिखाती है क्योंकि इससे उनकी टीआरपी बढ़ती है। ठीक है, लेकिन कभी हमारे किसान भाइयों की हालत को दिखा दिया करो। उनकी क्या परेशानी है। आम जनता क्यों परेशान है।