राजस्थान चुनाव 2023: जानें मतदान के बाद क्या कहा भाजपा-कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने

राजस्थान में मतदान चल रहा है। ऐसे में कई प्रमुख नेताओं ने भी मतदान कर लिया है। मतदान के बाद नेताओं ने बयान में अपनी पार्टी को ही विजेता घोषित किया है। 

जयपुर। राजस्थान में सभी बूथों पर मतदान चल रहा है। इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है। प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग कर लिया है। सवेरे सात बजे से शुरु हुए मतदान में राजस्थान में एक बजे तक चालीस फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। इस बीच उन सात राज नेताओं ने भी वोट डाल दिए हैं जिनकी हार और जीत ही अगली सरकार तय करेगी। जानें इन नेताओं ने वोट डालने के बाद क्या कहा…

वोट देने के बाद बोले सीएम गहलोत 
सीएम अशोक गहलोत की, गहलोत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला। वोट डालने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की बात कही। फिर वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेेस की बन रही है। मतदान ने यह तय कर दिया है। भाजपा वाले आज के बाद गायब हो जाएंगे। इनकी बातों में दम नहीं है।

Latest Videos

 

 

वसुंधरा बोलीं- पुराना रिवाज बदल नहीं रहा फिर भाजपा आ रही
वसुंधरा राजे भाजपा से पूर्व सीएम रह चुकी हैं। सांसद, विधायक, केंद्र में बड़ा पद रखती हैं। अब चुनाव के जरिए फिर से सीएम बनने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। झालावाड़ में वोट डालने के बाद उन्होनें कहा कि रिवाज अब भी नहीं बदल रहा। अब फिर से भाजपा आ रही है। कांग्रेस हार मान चुकी है।

 

 

टोंक से पायलट ये बोले
जयपुर में वोट करने वाले और टोंक से चुनाव लड़ने वाले सचिन पायलट ने कहा कि एंटी इनकम्बेंसी हमारे लिए नहीं हैं, यह भाजपा के लिए है। भाजपा चुनाव हार रही है। हम फिर जीत रहे हैं। हमारी पार्टी में किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं हैं।

 

 

शेखावत बोले- बड़े मार्जिन से जीत रही भाजपा
जोधपुर निवासी केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत ने भी जोधपुर में वोट डाला। परिवार समेत वोट डालने के बाद वापस बाहर आए तो जमकर कांग्रेस पर बरसे। सीएम गहलोत और शेखावत के बीच वाकयुद्ध अभी भी जारी है। शेखावत ने कहा कि भाजपा बहुत बड़े मार्जिन से जीत रही है।

 

 

राजेंद्र राठौड़ ने कहा हम चुनाव जीत रहे 
नेता प्रतिपक्ष यानी भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बीती रात वीडियो जारी कर कांग्रेस ने भ्रांति फैलाने की कोशिश की। हम चुनाव जीत रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार और उस व्यक्ति की खैर नहीं जिसने हमें बदनाम करने की कोशिश की है।

दीया कुमारी बोलीं- भाजपा जीत रही, सीएम आलाकमान तय करेगा
जयपुर से चुनाव लड़ रहीं भाजपा की दीया कुमारी से मतदान के बाद जब सवेरे सीएम बनने के बारे में पूछा गया तो वे कुछ नहीं बोलीं, बाद में कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। सीएम कौन होगा यह बाद में आला कमान खुद तय करेगा।

किरोड़ी लाल मीणा बोले- कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा
सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ रहे दौसा निवासी भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। बहुत बडे़ अंतर से भाजपा जीत रही है। जनता ने उनको मतदान के जरिए सबक सिखा दिया है।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: कहीं पड़ाड़ी पर वोटिंग तो कहीं नदी पार कर मतदान करने पहुंच रहे वोटर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य