राजस्थान में चुनाव से पहले एक और भाजपा नेता बागी, कांग्रेस का हाथ थामा

राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। वसुंधरा के करीबी माने जाने जाने वाले नेता अमीन पाठक ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। 

जयपुर। इस बार भाजपा में वसुंधरा राजे की कम चली है। ऐसे में उनसे ताल्लुक रखने वाले कई नेताओं को तो पार्टी ने टिकट ही नहीं दिए हैं। यहां तक कि उनके बेहद करीबी माने जाने वाले कुछ नेताओं को भी टिकट से वंचित रखा गया है। इस बीच बुधवार को वुसंधरा राजे के साथ ही भाजपा को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता अमीन पठान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

दरअसल हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान ने बुधवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं और सीएम गहलोत के सामने भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। गहलोत और अन्य नेताओं ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाया और उनका स्वागत किया। 

Latest Videos

कामां सीट से टिकट चाहते थे अमीन पाठक
अमीन पठान इस बार भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। वे कांमा विधानसभा सीट से खुद को लगभग तय मान रहे थे। मुस्लिम बहुल वोटर की इस सीट पर पार्टी ने इस बार बिल्कुल ही नए चेहरे को उतार दिया। उनका नाम नोक्षम चौधरी है जो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं और पहली बार ही यहां से चुनाव लड़ रही हैं। टिकट मिलते ही तीसरे दिन ही उनको चुनाव आयोग से नोटिस भी मिल चुका है।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे ?

भाजपा ने नहीं दिया किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट
इस बार भाजपा के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। यह पहला विधानसभा चुनाव है जबकि पार्टी ने राजस्थान से किसी भी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया है। इस बार भाजपा ने कई संतों और महंतों को चुनाव में उतारा है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस बार 13 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़