राजस्थान में चुनाव से पहले एक और भाजपा नेता बागी, कांग्रेस का हाथ थामा

Published : Nov 15, 2023, 02:31 PM IST
min pathak

सार

राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। वसुंधरा के करीबी माने जाने जाने वाले नेता अमीन पाठक ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। 

जयपुर। इस बार भाजपा में वसुंधरा राजे की कम चली है। ऐसे में उनसे ताल्लुक रखने वाले कई नेताओं को तो पार्टी ने टिकट ही नहीं दिए हैं। यहां तक कि उनके बेहद करीबी माने जाने वाले कुछ नेताओं को भी टिकट से वंचित रखा गया है। इस बीच बुधवार को वुसंधरा राजे के साथ ही भाजपा को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता अमीन पठान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

दरअसल हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान ने बुधवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं और सीएम गहलोत के सामने भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। गहलोत और अन्य नेताओं ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाया और उनका स्वागत किया। 

कामां सीट से टिकट चाहते थे अमीन पाठक
अमीन पठान इस बार भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। वे कांमा विधानसभा सीट से खुद को लगभग तय मान रहे थे। मुस्लिम बहुल वोटर की इस सीट पर पार्टी ने इस बार बिल्कुल ही नए चेहरे को उतार दिया। उनका नाम नोक्षम चौधरी है जो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं और पहली बार ही यहां से चुनाव लड़ रही हैं। टिकट मिलते ही तीसरे दिन ही उनको चुनाव आयोग से नोटिस भी मिल चुका है।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे ?

भाजपा ने नहीं दिया किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट
इस बार भाजपा के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। यह पहला विधानसभा चुनाव है जबकि पार्टी ने राजस्थान से किसी भी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया है। इस बार भाजपा ने कई संतों और महंतों को चुनाव में उतारा है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस बार 13 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी