कांग्रेस राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देगी। कांग्रेस की पहली सूची में करीब 70 से 80 प्रत्याशियों के नाम आने की संभावना है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज के दिन यह लिस्ट जारी हो सकती है।
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने आचार संहिता लगने के साथ ही अपने 41 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार कर चुनावी बिगुल बजा दिया लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अभी तक अपनी पहली लिस्ट तक जारी नहीं कर पाई। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि 17 या 18 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कहा जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी का दौरा होने के बाद अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी लेकिन फिर भी यह लिस्ट जारी नहीं हुई। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज के दिन यह लिस्ट जारी हो सकती है।
पहली सूची में करीब 70 से 80 प्रत्याशियों के नाम
पार्टी सूत्रों की माने तो इसके पीछे एक बड़ा कारण प्रदेश के कई कांग्रेस विधायकों की अनुशासनहीनता है। आपको बता दे कि पिछले साल 26 सितंबर को राजस्थान में सरकार के करीब 100 विधायकों ने अपने इस्तीफा सौंप दिए थे। जब चुनाव से पहले केसी वेणुगोपाल यहां आए तो उनके द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में अनुशासनहीनता करने वाले कई विधायक जिनमें एक दो मंत्री भी शामिल है उनकी रिपोर्ट उतनी प्रभावित नहीं आई जितनी होनी चाहिए। इसी को लेकर पार्टी इस पर मंथन कर रही थी। हालांकि अब देखना होगा कि आखिरकार ऐसे नेताओं को टिकट मिलता है या नहीं। वही प्रयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कांग्रेस राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देगी। कांग्रेस की पहली सूची में करीब 70 से 80 प्रत्याशियों के नाम आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी होगा नाम
आपको बता दें कि भले ही अब तक राजस्थान में लिस्ट जारी नहीं हुई हो लेकिन सरकार के दो मौजूद मंत्री और तीन विधायक का नाम लिस्ट में पक्का हो चुका है। क्योंकि दौसा में सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ममता भूपेश, प्रसादी लाल मीणा सहित अन्य तीन विधायकों के नाम का जिक्र किया और कहा कि अभी से इन्हें जिताने के लिए प्रयास शुरू कर दीजिए।