
जयपुर, बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी करते ही अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 33 नेताओं के नाम हैं, जिन्हें कांग्रेस ने विधायक के चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इस लिस्ट में पहली सूची में कई मौजूदा विधायकों के नाम हैं। हालांकि कई नाम चौंकाने वाले भी हैं।
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 33 नेताओं के नाम
कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं के नाम हैं। टोंक से सचिन पायलट को टिकट दे दिया गया है। सरदार शहर से अशोग गहलोत, लक्ष्मणगढ से गोविंद सिंह डोटासरा, जोधपुर के ओसिंया से दिव्या मदेरणा को टिकट दे दिया गया है। पहली लिस्ट के बाद अब दशहरे से पहले दूसरी लिस्ट देने की बात की जा रही है।
क्यों पहली लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम
सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने अपनी इस पहली सूची में उन लोगों को टिकट दिया है, जो शत प्रतिशत जीतने के दावेदार माने जाते हैं। कह सकते हैं कि यह सीटें कांग्रेस के लिए सेफ सीट हैं। वहीं कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि इस लिस्ट में किसी नेता कोई आपत्ति नहीं होगी। साथ ही इसमें ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी पडी़ होगी। बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं, इनमें से अभी सिर्फ 33 पर टिकट फाइनल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची जल्द दो से तीन दिन में आ जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।