प्राइवेट पार्ट पर हमला कर महिला ने ली जेठ की जान, तीन साल से रह रहे थे लिवइन में, वजह स्पष्ट नहीं

Published : Oct 21, 2023, 01:22 PM IST
killed man

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में 12 बच्चों के पिता की लिवइन में रह रही महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अधेड़ की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधेड़ की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी ने ही की। महिला ने अपने जेठ के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसकी जान ले ली। अधेड़ अपनी छोटे भाई की पत्नी के साथ तीन-चार साल से लिवइन में रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

छोटे भाई की पत्नी संग रहता था लिवइन में
बाड़मेर पुलिस के मुताबिक जोगियों की दढ़ी के रहने वाले मलाराम का अपने छोटे भाई की पत्नी पवनी के साथ करीब 3 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों लिव इन में रहने लगे थे। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों के चार बच्चे भी हुए। हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में पता नहीं लगा पाई है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। क्यों महिला ने मलाराम के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसकी जान ले ली। 

जेठ के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
पवनी में अपने जेठ के प्राइवेट पार्ट पर इस कदर हमला किया कि वह बेसुध हो गया। शोर शराबे पर आसपास के लोग पहुंचे तो युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच की बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सभी लोग हैरान हैं।

पढ़ें Murder in Kota: तीन साल से लिवइन में रह रहे प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, पत्थर से मुंह पर किए कई वार

मृतक के कुल 12 बच्चे हैं
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मलाराम की पहली पत्नी की कई सालों पहले मौत हो चुकी थी। पहली पत्नी से उसे 8 बच्चे हुए थे। वहीं लिव इन में आने के बाद भी पवनी से भी उसके चार बच्चे थे। अधेड़ के कुल 12 बच्चे थे जो अब पूरी तरह से बेसहारा हो गए है। युवक की मौत के साथ ही आरोपी पवनी को भी जेल हो गई है। पुसिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह