
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने 23 उम्मीदवारों की छठी सूची रिलीज कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने कई नए लोगों को टिकट देकर मैदान में उतारा है। एक तरफ जहां गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता महेश जोशी को टिकट कट गया है तो वहीं दूसरी ओर हवामहल से उनकी जगह आरआर तिवाड़ी को मौका दिया है।
सीएम गहलोत की पैरवी करना भी नहीं आई काम
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में नंबर दो पर रहने वाले जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है। जबकि जोशी की पैरवी लगातार खुद सीएम अशोक गहलोत कर रहे थे। जोशी पिछले कई दिनों हवामहल की टिकट की आस लगाए बैठे थे। लेकिन शनिवार देर रात जारी हुई लिस्ट में उनका नाम नहीं है। बल्कि कांग्रेस ने उनकी जगह पर आरआर तिवाड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है। जैसे ही तिवाड़ी को टिकट मिला तो जोशी के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा मचाया।
महेश जोशी के टिकट कटने की क्या है वजह
बता दें कि जोशी जयपुर की हवामहल सीट से कांग्रेस के दावेदार माने जाते रहे हैं। लेकिन इस बार वह यहां से मैदान में नहीं होंगे।महेश जोशी के टिकट कटने के पीछे माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत करना, जिसके चलते उन पर यह गाज गिरी है। इसी बीच यह भी सूचना मिली है कि जोशी को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है और वह फिलहाल दिल्ली में ही हैं। हालांकि क्यों बुलाया है इसके पीछे क्या राज है यह तो आने के बाद ही पता चलेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।