राजस्थान में आज थम जाएगा प्रचार: लेकिन आखिरी दिन नेताओं की बड़ी है रणनीति...जानिए सब

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। राजनीतिक दलों के वाहनों के पहिए रूक जाएंगे। लेकिन इस आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की सभाएं हैं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 23, 2023 6:12 AM IST / Updated: Nov 23 2023, 11:43 AM IST

जयपुर. आज शाम जैसे ही घड़ी में सुई 6 की तरफ होगी। वैसे ही राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी चुनाव का शोर थम जाएगा। मतलब राजस्थान में चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा। हालांकि यह बात अलग है कि प्रचार समाप्त होने के बाद आपके विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आपके घर पर जरूर आएंगे लेकिन इससे पहले आज राजस्थान में प्रचार के आखिरी दिन नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

मोदी-शाह से लेकर आज ये दिग्गज करेंगे प्रचार

Latest Videos

आज राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह शाहिद भाजपा के कई दिग्गज नेता पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कांग्रेस में कोई भी कार्यक्रम नहीं है। लेकिन भाजपा ने आखिरी दिन भी अपने कई स्टार प्रचारक नेताओं को यहां प्रचार के लिए मैदान में उतारा है।

पीएम मोदी का आज जोधपुर में होगा रोड शो

बात की जाए यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो वह आज राजस्थान की राजस्थान जिले के देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनका रोड शो का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झोटवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे और फिर 1 बजे धौलपुर के राजाखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज जयपुर के हवामहल क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में रोड शो करेंगे और फिर जयपुर के ही ग्रामीण इलाके मनोहरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर कोटपूतली में जनसभा करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी आज राजस्थान आ रहे हैं जो भरतपुर के नगर और डीग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। इसके अलावा राजस्थान में तीसरा मोर्चा कहे जाने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और उनके सहयोगी संगठन आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर के साथ हनुमान बेनीवाल पाली में सभा को संबोधित करेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम