राजस्थान चुनाव में आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। लेकिन अंतिम दिन नेता वोटरों को हर तरह से साधने में लगे हैं। एक प्रत्याशी ने तो मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने के लिए खुद की कार में आग तक लगा दी।
दौसा. राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। आज मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है इसी बीच राजस्थान में प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में खुद का माहौल बनाने के लिए अलग-अलग हथकंडे आजमा रहे हैं। कोई हाथी पर चढ़कर प्रचार कर रहा है तो कोई बैलगाड़ी पर चढ़कर लेकिन इसी बीच राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है।
जब प्रत्याशी ने अपनी बोलोरो गाड़ी में लगा दी आग
पूरा मामला राजस्थान के दौसा जिले का है। जहां से महुआ सीट पर विधायक पद के लिए चुनाव लड़ने वाले जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अपने ऊपर हमला होने की बात कही। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें प्रत्याशी आशुतोष और उनके कई साथियों के कपड़े फटे हुए थे और उनकी बोलोरो गाड़ी को आग लगी थी।
पुलिस को सामने बयां की अलग ही कहानी
वीडियो के वायरल होने के बाद में जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो पुलिस प्रत्याशी आशुतोष और उनके समर्थकों को अपने साथ अस्पताल लेकर गई तो वहां उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि पिछले कई दिनों से बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। और फिर बदमाशों ने ही यह सब कुछ कर दिया।लेकिन जब पुलिस ने इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बंगाली और कॉल डिटेल चेक की तो ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने प्रत्याशी और उनके समर्थ को कोई संदिग्ध माना।
पुलिस की सख्ती के आगे नेता जी ने सब सच बता दिया
पुलिस ने जब इन सभी से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा का पूरा सच सामने आ गया। तब बताया गया कि यह साजिश विधायक पद के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने तीन-चार दिन पहले ही रची थी और फिर पेट्रोल से गाड़ी को आग लगाई थी। जिसमें प्रत्याशी आशुतोष भी थोड़ा बहुत झुलस गए थे।