अपनी विधानसभा सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल पाएंगे हनुमान बेनीवाल, जानें क्या है वजह

Published : Nov 17, 2023, 01:53 PM IST
hanuman bainiwal

सार

राजस्थान के आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल अपनी ही सीट से मतदान नहीं कर सकेंगे। मतलब वह अपना वोट खुद को नहीं किसी और को देंगे। जानिए क्या है कारण…

नागौर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर जतन कर रही है। इसी बीच राजस्थान में तीसरा मोर्चा कहे जाने वाले हनुमान बेनीवाल भी लगातार अपनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बार उनकी पार्टी राजस्थान में आजाद समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी।

अपनी सीट पर मतदान हीं कर सकेंगे बेनीवाल
क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे। इतना ही नहीं उनके भाई नारायण बेनीवाल भी अपने भाई को वोट नहीं देंगे क्योंकि जिस सीट से हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं वहां उनका वोट ही नहीं डलता है।

बरणगांव में वोट डालेंगे बेनीवाल और परिवारीजन
हनुमान बेनीवाल ने अपने एफिडेविट में बताया है कि वह नागौर विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। वह नागौर तहसील के बरणगांव के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं उनके भाई नारायण बेनीवाल भी इसी गांव के रहने वाले हैं। परिवार के बाकी लोगों के वोट भी इसी गांव में ही डाले जाएंगे।

बेनीवाल जहां मतदान करेंगे वहां आरएलपी कैंडिडेट नहीं
वहीं हनुमान बेनीवाल लगातार इलाके में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं लेकिन हालात यह है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में वह मतदान करेंगे वहां प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा ही है। क्योंकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने वहां अपना कोई उम्मीदवार तक नहीं उतारा है।

पढ़ें कांग्रेस की सख्ती: बगावत करने वाले 49 नेता पार्टी से बाहर, इतने साल नहीं कर सकेंगे वापसी

इस पूरे मसले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने बयान देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में नागौर में अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं उतारा है क्योंकि वहां कांग्रेस और भाजपा दोनों एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी