शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, कहा- दोनों भाई-बहन झूठ बोलने में माहिर

Published : Nov 22, 2023, 01:18 PM IST
shivraj singh chouhan

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं। उन्होंने इस दौरान एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। 

जयपुर। राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए अब गुरुवार तक का समय और बचा है । 25 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए लगातार बड़े नेताओं का राजस्थान आना जाना हो रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जयपुर आए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अब नहीं आने वाली है। 

शिवराज का कांग्रेस पर निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की विश्वकप में हार के बाद लोग दुखी हैं और ये दोनों भाई उसमें भी चुनावी एंगल तलाश रहे हैं। भारत की हार पर खुश हो रहे हैं। क्रिकेट में हार के लिए भी वह पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है। 

राजस्थान में बस झूठ परोस रहे दोनों भाई बहन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई बहन झूठ बोलने में माहिर हैं। ये दोनों राजस्थान में भी जनता के सामने झूठ ही परोसने में लगे हैं। मध्य प्रदेश में प्रियंका ने कहा था कि 21 साल में 21 लोगों को भी नौकरी नहीं दी है सरकार ने, जबकि पचास हजार लोगों को नियुक्ति पत्र तो मैंने अपने हाथ से सौंपे हैं।

कन्हैयालाल का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश में कभी साम्प्रदायिक दंगे नहीं होने पाते हैं। सरकार दंगाइयों के प्रति सख्त है। जबकि पिछले पांच सालों मेंं राजस्थान में दंगे ही दंगे हुए हैं। यहां सीएम गहलोत दंगाइयों को शह देते रहे और वह खुलेआम दंगा करते रहे। हिंदू के त्योहारों पर धारा 144 लगा देते थे। शोभायात्राओं पर भी प्रतिबंध। जबकि आतंकी खुलेआम दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की गर्दन काट दे रहे थे। अपराधों का गढ़ इन्होंने राजस्थान को बनाया है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी