सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणी फिर धरने पर बैठ गए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ब्राह्मण परिवार पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के दानिश अबरार मैदान में हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे तीन साल तक सरकार के खिलाफ 50 से भी ज्यादा धरना और प्रर्दशन किया है और लगभग सभी में सरकार को बैक फुट पर धकेलने की कोशिश की है। इस बार फिर से किरोड़ी लाल ब्राहम्ण परिवार के साथ धरने पर हैं। पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
ब्राह्मण परिवार से दबंगों की अराजकता
दरअसल सवाई माधोपुर जिले में रहने वाले एक ब्राहम्ण परिवार में चार बहने रह रहीं हैं। आरोप है कि दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवम्बर को पड़ोस में रहने वाले समाज विशेष के कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उनसे अभद्रता की। इस दौरान उनके पिता से भी धक्कामुक्की की गई। विरोध करने बदमाशों ने परिवार को धमकाया भी।
शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से इस मामले की शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई खास कार्रवाई इस संबंध में नहीं की गई। आरोपियों के खिलाफ सिर्फ शांति भंग की धाराएं लगाई हैं। इस मामले में अब तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। इसी कारण आरोपी अब परिवार पर दबाव बना रहे हैं। आरोपी पक्ष परिवार को धमका रहा है।
पढ़ें तो क्या फिर राजस्थान में CM बनेंगी वसुंधरा, चुनाव से 4 दिन पहले आई ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर किरोड़ीलाल मीणा
इसी बात को लेकर भाजपा से विधायक प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वे कोतवाली थाने के बाहर से नहीं उठेंगे। इस मामले में पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल का कहना है कि आरोपी पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकतर लोग फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।