चुनाव से तीन दिन पहले फिर धरने पर बैठ गए किरोड़ीलाल मीणा, जानें क्या है मामला

सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणी फिर धरने पर बैठ गए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ब्राह्मण परिवार पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।  

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के दानिश अबरार मैदान में हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे तीन साल तक सरकार के खिलाफ 50 से भी ज्यादा धरना और प्रर्दशन किया है और लगभग सभी में सरकार को बैक फुट पर धकेलने की कोशिश की है। इस बार फिर से किरोड़ी लाल ब्राहम्ण परिवार के साथ धरने पर हैं। पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

ब्राह्मण परिवार से दबंगों की अराजकता
दरअसल सवाई माधोपुर जिले में रहने वाले एक ब्राहम्ण परिवार में चार बहने रह रहीं हैं। आरोप है कि दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवम्बर को पड़ोस में रहने वाले समाज विशेष के कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उनसे अभद्रता की। इस दौरान उनके पिता से भी धक्कामुक्की की गई। विरोध करने बदमाशों ने परिवार को धमकाया भी। 

Latest Videos

शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से इस मामले की शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई खास कार्रवाई इस संबंध में नहीं की गई। आरोपियों के खिलाफ सिर्फ शांति भंग की धाराएं लगाई हैं। इस मामले में अब तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। इसी कारण आरोपी अब परिवार पर दबाव बना रहे हैं। आरोपी पक्ष परिवार को धमका रहा है।

पढ़ें तो क्या फिर राजस्थान में CM बनेंगी वसुंधरा, चुनाव से 4 दिन पहले आई ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर किरोड़ीलाल मीणा
इसी बात को लेकर भाजपा से विधायक प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वे कोतवाली थाने के बाहर से नहीं उठेंगे। इस मामले में पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल का कहना है कि आरोपी पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकतर लोग फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!