सार

राजस्थान चुनाव के दौरान मीडिया में अटकलें चल रही थीं कि वसुंधरा राजे को बीजेपी ने साइड लाइन कर दिया है। लेकिन कल की रैली में पीएम मोदी के साथ जिस तरह  से वह नजर आईं उससे लग रहा कि एक बार फिर वह मुख्य लाइन में हैं। उन्हों सत्ता सौंपी जा सकती है।

बूंदी, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अभी 3 दिन का समय बचा हुआ है। राजस्थान में चौथे दिन सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी बीच राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि वसुंधरा राजे की पार्टी आलाकमान ने उनको साइड लाइन कर दिया है। लेकिन राजस्थान में चुनावी सीजन में हुई एक सभा के बाद यह समीकरण पूरी तरह से उल्टा हो गया है।

एक तरफ वसुंधरा राजे तो दूसरी तरफ बेटे...और बीच में थे पीएम मोदी

दरअसल, मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा क्षेत्र में आए थे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के एक तरफ वसुंधरा राजे तो दूसरी तरफ राजे के बेटे दुष्यंत बैठे थे। दोनों ही कार्यक्रम के दौरान कई बार प्रधानमंत्री से बात करते हुए दिखाई दिए। वही दुष्यंत ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनका आशीर्वाद लेने का भी ट्राई किया लेकिन प्रधानमंत्री ने पैर छूने के लिए मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

इस कार्यक्रम का ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब यहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को स्वागत के तौर पर माला पहनाई तो उसके बीच वसुंधरा भी नजर आई। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार यदि भाजपा की सरकार बनती है तो सीएम चेहरा वसुंधरा ही होगी।