
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब 3 दिन का समय बचा हुआ है। चौथे दिन यानि 25 नवंबर की सुबह 7 बजे से प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में 23 नवंबर की शाम 5 बजे से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार थम जाएगा। इससे 1 दिन पहले यानि आज प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। आज उनकी सभाएं पूरे दिन चलेगी।
जानिए कौन कहां जाएगा....
बात करें यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि तो वह आज राजस्थान राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैतारण फिर जालौर और अंत में रानीवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह उदयपुर के खेरवाड़ा और झाड़ोल में सभा को संबोधित करेंगे। 3:00 बजे वह सिरोही में सभा को संबोधित करेंगे।
योगी-नड्डा यहां गरजेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीकर के दांतारामगढ़ में विधानसभा को संबोधित करेंगे। वही योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर,नागौर,चूरू और अलवर में अलग-अलग सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान भी आज राजस्थान में सभा को संबोधित करने वाले हैं।
राहुल-प्रियंका भी यहां करेंगे जनसभा
वहीं यदि बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो राहुल गांधी आज राजाखेड़ा,भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चूरू में जनसभा को संबोधित करेंगी और फिर 2 बजे शाहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत 12 बजे सोजत और सचिन पायलट आज हनुमानगढ़,जयपुर और श्रीमाधोपुर इलाके में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।