राजस्थान में आज दिग्गजों का जमावड़ा: मोदी-योगी से लेकर शाह और नड्डा तक...तो कांग्रेस भी कम नहीं

तीन दिन बाद राजस्थान की 200 विधानसभा पर मतदान होगा। आज बुधवार को प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं की रैलियां हैं। जिसमें पीए मोदी-सीएम योगी से लेकर शाह-नड्डा और राजनाथ तक आएंगे। वहीं कांग्रेस  से गलोत, प्रियंका और राहुल गांधी पर रैलियां करेंगे।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब 3 दिन का समय बचा हुआ है। चौथे दिन यानि 25 नवंबर की सुबह 7 बजे से प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में 23 नवंबर की शाम 5 बजे से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार थम जाएगा। इससे 1 दिन पहले यानि आज प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। आज उनकी सभाएं पूरे दिन चलेगी।

जानिए कौन कहां जाएगा....

Latest Videos

बात करें यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि तो वह आज राजस्थान राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैतारण फिर जालौर और अंत में रानीवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह उदयपुर के खेरवाड़ा और झाड़ोल में सभा को संबोधित करेंगे। 3:00 बजे वह सिरोही में सभा को संबोधित करेंगे।

योगी-नड्डा यहां गरजेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीकर के दांतारामगढ़ में विधानसभा को संबोधित करेंगे। वही योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर,नागौर,चूरू और अलवर में अलग-अलग सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान भी आज राजस्थान में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

राहुल-प्रियंका भी यहां करेंगे जनसभा

वहीं यदि बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो राहुल गांधी आज राजाखेड़ा,भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चूरू में जनसभा को संबोधित करेंगी और फिर 2 बजे शाहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत 12 बजे सोजत और सचिन पायलट आज हनुमानगढ़,जयपुर और श्रीमाधोपुर इलाके में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान