गजब नजारा: अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुख्यमंत्री हाथ जोड़कर चले गए...

Published : Nov 05, 2023, 11:43 AM IST
PM Modi with Ashok Gehlot

सार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासत दिलचस्प होने लगी है। जहां सीएम गहलोत वोट लेने के लिए पहुंचे थे वहां जनता ने उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने प्रचार जोरों शोरों से करना शुरू कर दिया है। राजस्थान में कांग्रेस की सभाओं में भाजपा के नारे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा की सभाओं में कांग्रेस के। ऐसा ही कुछ नजारा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में देखने को मिला। जहां मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने मोदी के नारे लगाए।

रामलाल जाट के समर्थन में पहुंचे थे सीएम गहलोत

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा की मांडल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री सभा करके गाड़ी में बैठकर गेट से निकले तो वहां खड़े कुछ युवाओं ने मोदी के नारे लगाए। वही सीएम ने उन युवाओं की तरफ हाथ जोड़ा और वहां से चले गए।

पीएम मोदी और राहल गांधी की बड़ी रैलियां

आपको बता दे कि मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं को बुलाकर सभा कर रही है। आगामी दिनों में राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की सभा होनी है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट