राजस्थान विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासत दिलचस्प होने लगी है। जहां सीएम गहलोत वोट लेने के लिए पहुंचे थे वहां जनता ने उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने प्रचार जोरों शोरों से करना शुरू कर दिया है। राजस्थान में कांग्रेस की सभाओं में भाजपा के नारे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा की सभाओं में कांग्रेस के। ऐसा ही कुछ नजारा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में देखने को मिला। जहां मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने मोदी के नारे लगाए।
रामलाल जाट के समर्थन में पहुंचे थे सीएम गहलोत
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा की मांडल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री सभा करके गाड़ी में बैठकर गेट से निकले तो वहां खड़े कुछ युवाओं ने मोदी के नारे लगाए। वही सीएम ने उन युवाओं की तरफ हाथ जोड़ा और वहां से चले गए।
पीएम मोदी और राहल गांधी की बड़ी रैलियां
आपको बता दे कि मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं को बुलाकर सभा कर रही है। आगामी दिनों में राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की सभा होनी है।