कौन हैं 95 साल के ये बुजुर्ग जिन्हें देख भावुक हो गए पीएम मोदी, कहा- ये ही भाजपा की पूंजी

राजस्थान में पीएम मोदी चुनावी सभा के दौरान 95 साल के भाजपा समर्थक धर्मचंद देरासरिया को देखकर भावुक हो गए। उन्होंंने देरासरिया की प्रशंसा की।

जयपुर।। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं और गुरुवार को 23 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 6:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यही कारण है कि आज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यहां दो जनसभा हैं।

95 साल के धर्मचंद देरासरिया की पीएम ने की तारीफ
राजस्थान के राजसमंद जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उस समय भावुक हो गए जब उन्हें समर्थकों के बीच में बैठे 95 साल के व्यक्ति दिखाई दिए। उनका नाम धर्मचंद देरासरिया है।‌ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देरासरिया जी ने 95 साल की उम्र में से 60 साल भाजपा की सेवा में लगा दिए। बस यही भारतीय जनता पार्टी की पूंजी है। धर्मचंद देरासरिया 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। आज स्वास्थ्य सही नहीं होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वे भाजपा की सभा में शामिल हुए थे। 

Latest Videos

मर्दों का प्रदेश बताने वाले मंत्री को सबक सिखाना जरूरी
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अशोक गहलोत के मंत्री पर बहुत ज्यादा क्रोध आता है। ऐसा बयान कोई कैसे दे सकता है। महिलाओं के प्रति राजस्थान के लोगों में बहुत सम्मान है, लेकिन गहलोत के मंत्रियों में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मर्दों का प्रदेश वाले बयान देने वाले मंत्री को सबक सिखाना जरूरी है। वह कोटा जिले से चुनाव लड़ रहे हैं।

पायलट और गहलोत पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजसमंद जिले के देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए थे। इस दौरान उनकी जनसभा थी। जनसभा के दौरान उन्होंने सचिन पायलट को लेकर भी कुछ बातें कहीं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथों लिया।

मंगलवार को पीएम ने जयपुर में रोडशो किया था
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के वॉल सिटी इलाके में रोड शो निकला था। किसी प्रधानमंत्री का यह पहला शो था । उसके बाद कल यानी बुधवार को भी राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई जनसभाएं रहीं।  

पढ़ें राजस्थान के रण में रैली और सभाओं में खूब दिखी हनुमान गदा, क्या है राज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता