
उदयपुर. एक लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में चुनावी साल में होने वाला यह है दौरा कई मायनों में खास है फिर वह बात राजनीतिक दौरे की हो या फिर जनहितों की। पीएम की आज की इस रैली से राजस्थान में 5500 करोड़ रुपए के विकास के काम होने वाले हैं। जिनमें से आज पीएम कहीं का तो शिलान्यास भी करने वाले हैं।
श्री नाथ भगवान के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले आज दिल्ली के एयरपोर्ट से उदयपुर के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से एक हेलीकॉप्टर के जरिए वह नाथद्वारा पहुंचेंगे। यहां हेलीपैड पर उनका स्वागत होगा इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे श्री नाथ भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद करीब 11:45 बजे नाथद्वारा में कुछ विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे और फिर दोपहर करीब 3:15 बजे ब्रह्माकुमारी आबूरोड के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सभाएं भी होगी।
पीएम मोदी की सभा में अशोक गहलोत भी आ सकते हैं...
सभा का आयोजन भी इसी दौरान होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के आज के इस दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं। वह प्रधानमंत्री से उदयपुर के एयरपोर्ट पर मिल सकते हैं इसके बाद वह पुणे के लिए रवाना होंगे। हालांकि इसके पहले भी जब प्रधानमंत्री राजस्थान आए थे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनसे एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की थी।
अब जाने प्रधानमंत्री क्या क्या सौगात देंगे
300 करोड़ से बन रहा उदयपुर रेल्वे स्टेशन
इनमें सबसे मुख्य घोषणा उदयपुर रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन की है। जो करीब 300 करोड़ से ज्यादा की लागत से रिनोवेट होने के बाद एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। इस रेलवे स्टेशन का 3D पुनर्विकास होने वाला है। दरअसल टूरिस्ट सिटी होने के चलते रेलवे ने यह फैसला किया है। इनोवेट होने के बाद इस रेलवे स्टेशन में तमाम सुविधाएं होने वाली है जो एक एयरपोर्ट पर होती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।