राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग क्यों पहुंची बीजेपी

चुनाव हो और नेताओं के बोल ना बिगड़ें ऐसा हो ही नहीं सकता है। अब मामला कांग्रेस की सीनियर नेता प्रियंका गांधी को लेकर है। राजस्थान में बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ चुनाव आयोग मे शिकायत की है। मामला पीएम मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी से जुड़ा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 22, 2023 12:28 PM IST

दौसा. भारतीय जनता पार्टी से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रियंका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है और इस शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि चुनाव आयोग को यह शिकायत नियमानुसार दी गई है और कार्रवाई की मांग की है ।

जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Videos

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित कांग्रेस सरकार की रैली में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की थी और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी । इसके अलावा प्रियंका गांधी ने धार्मिक भावनाओं को भी भड़काने वाले बयान दिए थे । यह सभी बयान आने वाले चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए भाजपा ने प्रियंका गांधी और उसे दिन उपस्थित कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने दौसा में की थी कांग्रेस की बड़ी रैली

दरअसल 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी दौसा जिले में आई थी । वहां पर सिकराय कस्बे में गांधी ने बड़ी रैली को संबोधित किया था।‌ प्रधानमंत्री को लेकर भी बयान दिए थे और कहा था कि वह रोजगार पर बात क्यों नहीं करते हैं, बेरोजगार लोग परेशान हैं , उन्हें लेकर कोई स्कीम क्यों नहीं लाते हैं , चुनाव के समय धार्मिक बयान बाजी करके वह इसका फायदा उठाना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने मनरेगा जैसी स्कीम में पैसा कम कर दिया जिससे सीधे तौर पर गरीबों को नुकसान पहुंच रहा है साथ ही प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की थी।‌ सबसे ज्यादा प्रशंसा मुफ्त चिकित्सा योजनाओं को लेकर की गई थी। इस तरह की बयान बाजी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी में रोष है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता