राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग क्यों पहुंची बीजेपी

Published : Oct 22, 2023, 05:58 PM IST
Senior Congress leader Priyanka Gandhi

सार

चुनाव हो और नेताओं के बोल ना बिगड़ें ऐसा हो ही नहीं सकता है। अब मामला कांग्रेस की सीनियर नेता प्रियंका गांधी को लेकर है। राजस्थान में बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ चुनाव आयोग मे शिकायत की है। मामला पीएम मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी से जुड़ा है।

दौसा. भारतीय जनता पार्टी से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रियंका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है और इस शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि चुनाव आयोग को यह शिकायत नियमानुसार दी गई है और कार्रवाई की मांग की है ।

जानिए क्या है पूरा मामला

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित कांग्रेस सरकार की रैली में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की थी और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी । इसके अलावा प्रियंका गांधी ने धार्मिक भावनाओं को भी भड़काने वाले बयान दिए थे । यह सभी बयान आने वाले चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए भाजपा ने प्रियंका गांधी और उसे दिन उपस्थित कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने दौसा में की थी कांग्रेस की बड़ी रैली

दरअसल 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी दौसा जिले में आई थी । वहां पर सिकराय कस्बे में गांधी ने बड़ी रैली को संबोधित किया था।‌ प्रधानमंत्री को लेकर भी बयान दिए थे और कहा था कि वह रोजगार पर बात क्यों नहीं करते हैं, बेरोजगार लोग परेशान हैं , उन्हें लेकर कोई स्कीम क्यों नहीं लाते हैं , चुनाव के समय धार्मिक बयान बाजी करके वह इसका फायदा उठाना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने मनरेगा जैसी स्कीम में पैसा कम कर दिया जिससे सीधे तौर पर गरीबों को नुकसान पहुंच रहा है साथ ही प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की थी।‌ सबसे ज्यादा प्रशंसा मुफ्त चिकित्सा योजनाओं को लेकर की गई थी। इस तरह की बयान बाजी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी में रोष है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत