राजस्थान में बॉर्डर पर मिली सोने-चांदी से लदी हुई कार, कारनामा देख पुलिस भी शॉक्ड

Published : Oct 22, 2023, 04:06 PM IST
Rajasthan Police

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आए दिन नोटों से भरी कार पकड़ा रही हैं। अब बांसवाड़ा जिले से एक सोने-चांदी से लदी कार मिली है। जिसमें 18 किलो सोना तो 50 किलो चांदी थी।

बांसवाड़ा. खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से है। राजस्थान में आचार संहिता लगने के साथ ही पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी दखल और ज्यादा कर दी है । यही कारण है कि अब तक राजस्थान में डेढ़ सौ करोड रुपए से भी ज्यादा का कैश, सोना , चांदी, नशा और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया जा चुका है।‌ लेकिन अब बांसवाड़ा से जो खबर आई है , वह बहुत हैरान करने वाली है।

18 किलो सोना तो 50 किलो थी चांदी

दरअसल बांसवाड़ा जिले के दानपुर बॉर्डर के नजदीक पुलिस को सोने और चांदी से भरी हुई एक कार मिली है । सोने और चांदी के बैग कार की सीटों के नीचे रखे हुए थे और कुछ बैग डिग्गी में और सामान के नीचे दबाए गए थे। सोना करीब 18 किलो बताया जा रहा है , वहीं चांदी 50 किलो से ज्यादा बताई जा रही है। सोने की कीमत करीब 11 करोड रुपए बताई गई है, जबकि चांदी की कीमत करीब 4 करोड रुपए बताई जा रही है। अधिकतर सोना, चांदी जेवरों के रूप में रखा हुआ है । यह पूरा माल किसी ज्वैलर का बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ऐसे पकड़ाई सोने-चांदी से भरी कार

दानपुर बॉर्डर के नजदीक पुलिस ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था। इस गाड़ी में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे। उनसे माल के बारे में पूछा गया तो वे लोग संतुष्टि प्रद जवाब नहीं दे सके । नतीजा यह रहा पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और जीएसटी विभाग को इसकी सूचना दी ।दोनों टीमों के अधिकारी तुरंत मौके पर आ पहुंचे।

मामला विधानसभा चुनाव से जुड़ा

राजस्थान में इस बार का चुनाव धन बल का चुनाव लग रहा है ।‌ टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं के समर्थकों ने कई जिलों में हंगामा काटा है और अब इसके अलावा लगभग सभी जिलों में जीएसटी , इनकम टैक्स , पुलिस आदि की टीमों अवैध तरीके से ले जाया जाने वाला माल बरामद कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत