राजस्थान चुनाव को लेकर जारी तैयारियों के बीच नेताओं की विवादित बयानबाजी भी जमकर सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद और प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
राजस्थान चुनाव में अब नेताओं के एक से एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह भाजपा नेता नोक्षम चौधरी ने बयान दिया था कि जूते के जोर पर चुनाव लड़ना आता है हमें, हम बंदूक भी चला सकते हैं। इसके बाद में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था। वहीं अब भरतपुर के वैर विधानसभा सीट से एक और भाजपा नेता का वीडियो सामने आया है। वैर से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली की बहादुरी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक चुनावी सभा में वे कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैने एसपी को पीटा, कलक्टर को पीटा......। हालांकि किसे, कहां और कब पीटा इसका जवाब नहीं दे सके। एशियानेट न्यूज हिंदी इस वायरल वीडियो को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं करता है।