राजस्थान चुनाव से पहले विधायक गोपीचंद मीणा की क्लास महिलाओं के द्वारा लगा दी गई। महिलाओं ने उन्हें पानी तक नहीं पीने दिया और जमकर विरोध भी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही नेता अपने.अपने वोटरों को साधने में जुटे है। कोई अपने विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकल रहा है तो कोई घर.घर जाकर लोगों से वोट देने के लिए अपील कर रहा है। इसी बीच राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा सीट से एक वीडियो सामने आया है जहां मौजूदा विधायक जब जनसंपर्क के लिए जनता के बीच गए तो वहां के लोगों ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि वह चुनाव जीतने के बाद कितनी बार आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
दरअसल यह वीडियो मौजूदा विधायक गोपीचंद मीणा का है। वह प्रचार प्रसार के लिए जहाजपुर विधानसभा सीट की गांव की तरफ गए थे जहां एक हेडपंप की तरफ पहुंचे तो वहां खड़ी महिलाओं ने उन्हें पूछ लिया कि पिछली चुनाव जीतने के बाद आप एक बार आए या फिर दो बार। इसके बाद विधायक जी हेडपंप से पानी पीने के बहाने बात को टालते नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।