राजस्थान में अमित शाह बोले-बनिए का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं

भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज राजस्थान के डूंगरपुर से हुई रवाना हुई। जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रवाना किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला, उन्होंने कहा- बनिए का बेटा हूं, कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं।

डूंगरपुर (राजस्थान). साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राजस्थान पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है । पहली परिवर्तन यात्रा शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा ने रवाना की । आज दूसरी परिवर्तन यात्रा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम से रवाना की है।‌ बेणेश्वर धाम आदिवासी इलाका है और मेवाड़ का यह इलाका राजस्थान की 50 विधानसभा सीटों से जुड़ा हुआ है । यानी 50 विधानसभा सीटों में आदिवासी वोटरों का दखल है।

सोनिया गांधी से लेकर गहलोत और मनमोहन तक शाह ने किसी को नहीं छोड़ा

Latest Videos

बेणेश्वर धाम पहुंचे अमित शाह ने पहले मंदिर में दर्शन किए , उसके बाद उन्होंने बेणेश्वर धाम जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया । राहुल गांधी, सोनिया गांधी , मनमोहन सिंह किसी को भी नहीं बक्शा। अमित शाह ने कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं , उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों की तुलना लशकरें तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से की है । मनमोहन सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह अल्पसंख्यकों को अपना अधिकार बताते थे ।

अमित शाह ने सीएम गहलोत से मांगा हिसाब

शाह ने कहा कि गहलोत सरकार से ज्यादा केंद्र सरकार राजस्थान के खर्च कर चुकी है। गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए 1 लाख 60000 करोड़ खर्च किए हैं, जबकि मोदी सरकार राजस्थान के लोगों पर 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर चुकी है। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को जादूगर बोलते हैं, वह वास्तव में जादूगर है । उन्होंने राजस्थान से बिजली गायब कर दी है और महिला सुरक्षा को भी ठिकाने लगा दिया है । अब जब बिजली ही नहीं है तो फ्री क्या दे रहे हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछले दो बार में कम होती गई है और साल 2024 में तो यह लोग दूरबीन से देखने लायक ही बचेंगे । अमित शाह ने कन्हैया लाल मर्डर केस में भी कहा कि अगर हम लोग NIA नहीं भेजते तो राजस्थान में कन्हैयालाल के हत्यारे नहीं पकड़े जाते।‌

अमित शाह बोले-2024 में कांग्रेस दूरबीन से देखने पर भी नहीं दिखेगी

इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने से पहले अमित शाह राधा कृष्ण के मंदिर गए। उसके बाद उन्होंने भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ रवाना किया । यह रथ 115 किलोमीटर की यात्रा करेगा और इस दौरान प्रतापगढ़, बांसवाड़ा , डूंगरपुर आसपास के जिलों में आने वाली करीब 30 विधानसभा सीट को कवर करेगा ।‌इन विधानसभा सीटों में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

क्या वसुंधरा राजे हीहोगी बीजेपी का सीएम चेहरा

अमित शाह के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया । ‌पिछले तीन दिन से वसुंधरा राजे को एक्टिव होता देखकर माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकती है।

यह भी पढ़ें-ज्यूडिशियरी पर कमेंट कर फंसे सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम