राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज ब्राह्मण महासंगम हुआ। इसमें ब्राहमण समाज के तमाम बड़ी हस्तियों के साथ ही अमेरिका, इटली समेत 8 देशों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज ने 8 मांगें रखीं।
जयपुर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रदेश में विभिन्न समाज की ओर से आयोजन कर सरकार को अपनी ताकत और वर्चस्व दिखाने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ समय पहले वैश्य समाज ने बड़े स्तर पर ताकत का प्रदर्शन किया था, उसके बाद अब ब्राह्मण समाज ने सरकार के सामने अपना पक्ष रखा है।
8 देशों के लोग कार्यक्रम में शामिल
आज जयपुर में हुए ब्राह्मण महासंगम में देश भर के ब्राह्मण समाज के लोग तो शामिल होने के साथ ही अमेरिका, इटली समेत 8 देश से भी ब्राह्मण समाज के लोगों के सम्मेलन में हिस्सा लिया। हाल ही में सिनेमा थिएटर में गदर मचा रही फिल्म ग़दर 2 के निर्माता अनिल शर्मा और निर्माता मधुर भंडारकर भी इस आयोजन में शामिल हुए।
पढ़ें भाजपा की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने शहर ने घुसने से रोका, धरने पर बैठे कई बड़े नेता
40 से ज्यादा साधु-संत हुए शामिल
जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित इस आयोजन में देशभर से आए 40 से भी ज्यादा साधु संत शामिल हुए। इसके अलावा कई राजनीतिक हस्तियों और अपने-अपने क्षेत्र में पहचान रखने वाले ब्राह्मण शामिल हुए। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हमने सरकार के सामने 8 मांग रखी हैं, जो भी पार्टी इन मांगों को पूरा करेगी ब्राह्मण उनके साथ हो जाएंगे।
कार्यक्रम में रखीं 8 प्रमुख मांगें
इन आठ मांगों में प्रमुख है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगति को दूर किया जाए। उसके बाद प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना कर वैदिक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए। ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमे सरकार वापस ले। जल्द से जल्द पुजारी प्रोटक्शन बिल राजस्थान में पारित हो। हर जिले में ब्राह्मण बालिकाओं के लिए छात्रावास की सुविधा हो।
पढ़ें राजस्थान में चुनाव से पहले बाबा बागेश्वर की एंट्री, जानिए इसके मायने
विधानसभा और लोक सभा में टिकट की मांग
विधानसभा चुनाव में प्रमुख दल कम से कम 35 टिकट और लोकसभा चुनाव में कम से कम पांच टिकट ब्राह्मण समाज के नेताओं को दिए जाएं। पंचायत चुनाव में आर्थिक आधार पर राजनीतिक आरक्षण हो। किसी भी जाति के लिए अपमान जनक शब्दों पर पाबंदी हो। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आए की सीमा ₹800000 से बढ़कर 12 लख रुपए की जाए।
कई नेता भी हुए शामिल
इस महासंगम में जलदाय मंत्री महेश जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक रामलाल शर्मा, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा , महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा समेत 50 से ज्यादा ब्राह्मण हस्तियां इस महासंगम में शामिल हुई। आयोजन से पहले 11000 महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली।