राजस्थान में BJP की परिवर्तन यात्रा में संभलकर जाएं, पलक झपकते ही गायब हो जाएगा आपका पॉकेट

राजस्थान में चुनावी माहौल है, बीजेपी कई धार्मिक यात्राएं निकाल  रही हैं। लेकिन परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश के जेबकतरो को लॉटरी लग रही है। क्योंकि वो रैली में आने वाले लोगों के पर्स और कीमती सामान चुरा रहे हैं।

जयपुर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अब दोनो ही बड़ी पार्टियां यानि कांग्रेस और बीजेपी.... रथ यात्रा, पद यात्रा, धार्मिक यात्रा, परिवर्तन यात्राओं के भरोसे है। यानि भीड़ जुटाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं और तमाम तरह की यात्राएं निकाली जा रही है। लेकिन इन यात्राओं में अब चोरों की बल्ले बल्ले हो रही है। चोरों और जेबकतरों की भीड़ यात्रा में घुस रही है और लगातार हाथ साफ कर रही है। कुछ महीने पहले जयपुर में कांग्रेस की भी एक रैली में इसी तरह से वारदातें हो चुकी हैं।

नेता-विधायकों का सामान हो रहा चोरी

Latest Videos

दरअसल कल यानि चार सितंबर को जैसलमेर से परिवर्तन यात्रा निकाली गई। जैसलमेर के रामदेवरा धाम से इस यात्रा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। राजनाथ सिंह के साथ हजारों की संख्या में भाजपा के नेता और वरिष्ठ नेता शामिल थे। कुछ समय के बाद राजनाथ सिंह तो चले गए और उनके बाद यह परिवर्तन यात्रा चोरों के हत्थे चढ गई। पता चला यात्रा में करीब बीस नेताओं का सामान चोरी हो गया। किसी का पर्स, किसी का मोबाइल, किसी के और दस्तावेज जेबकतरों और चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर चुरा लिए। आज जब रिपोर्ट आना शुरु हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई।

अमित शाह-जेपी नड्डा और राजनाथ-गडकरी हुए शामिल

राजस्थान में एक सितंबर से ही भाजपा की यात्राएं शुरू हो गई है। पहली सितंबर को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने धार्मिक यात्रा निकाली। दो सितंबर से आज पांच सितंबर तक लगातार भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गढकरी शामिल हैं। आज गढकरी गोगामेढी, हनुमानगढ़ जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए हैं और वहां उन्होनें परिवर्तन रथ रवाना किया है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में अमित शाह बोले-बनिए का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह