प्रत्याशी बाल मुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रामलीला को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वह यहां तक कह देते हैं कि कराची में भी रामलीला करवा देंगे।
जयपुर के बाल मुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनको हवामहल विधानसभा सीट जयपुर से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। बाल मुकुंदाचार्य जयपुर के नजदीक हाथोज क्षेत्र में स्थित एक बड़े मंदिर के महंत हैं उनको पहली बार ही टिकट दिया गया है और वे अपने बयानों को लेकर चर्चा मे हैं। पार्टी की एक जनसभा के दौरान तो उन्होनें तगड़ा ही बयान दे दिया। उन्होनें कहा कि हम पाकिस्तान के करांची में भी रामलीला करा देंगे।
दरअसल जयपुर की ही सिविल लाइंस सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के क्षेत्र में जनसभा करने के लिए गए थे। वहां पर रामलीला की चर्चा छिड़ गई। बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि सरकार के लोग रामलीलाओं के पीछे़ पड़े हैं। उनको समय से पहले ही बंद कर दिया जा रहा है। यह उचित नहीं है। उन्होने भावावेश में आकर यहां तक कह दिया कि यहां तो क्या..... हम पाकिस्तान के करांची तक में रामलीला करा सकते हैं। समय आने पर वहां पर करेंगे भी। अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि बाल मुकुंदाचार्य के पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिसमें वे मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर मंदिरों के टूटने की बातें कर रहे हैं। दो दिन पहले ही जयपुर के गलता गेट थाने में भी वे पहुंचे थे और एक मामले को लेकर पुलिस अफसरों को घेरा था।