
राजस्थान में तमाम जगहों पर बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी लोगों का हाल बेहाल है। आसपास काफी ज्यादा पानी भरा होने से लोग घरों में कैद होकर रह गए है।
राजस्थान में तमाम जगहों पर बारिश और बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि कई गांवों में पानी भरा हुआ है। एक ओर जहां पानी भरने से घर का सामान पूरी तरह से खराब हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआऱएफ की टीमों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के फंसे होने की सूचना पर पहुंच रही टीमें कई बार खुद आफत में फंसी हुई नजर आ रही हैं। लोगों ने बताया कि किस तरह से वह एक-एक दिन कड़ी मशक्कत के साथ काट रहे हैं। बाढ़ और सुविधाओं के अकाल के बीच वह सरकारों से सवाल भी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ईश्वर से प्रार्थना करते भी नजर आ रहे हैं।