राजस्थान के सबसे चर्चित मिनिस्टर को ही सरकार ने दिया बड़ा झटका, वापस ली ये खास चीज

Published : Mar 02, 2025, 10:50 AM IST
Minister Kirori Lal Meena

सार

Jaipur News : राजस्थान सरकार ने चर्चित मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से सरकारी बंगला वापस ले लिया है। पूर्व राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के परिवार के रहने के कारण मीणा बंगले में शिफ्ट नहीं हो पाए थे।

जयपुर. छह बार के विधायक और दो बार के मिनिस्टर रहे किरोड़ी लाल मीणा को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। वे राजस्थान सरकार में सबसे चर्चित मिनिस्टर हैं। सरकार ने उनको दिए गए सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया है। वे मंत्री बनने के बाद से अपने ही मकान में रह रहे थे। जिस बंगले का आवंटन उनको किया गया था वह सरकार खाली नहीं करा सकी है। अब इसका आवंटन निरस्त कर दिया है। यानी किरोडी लाल मीणा को अपने निजी आवास पर ही रहना होगा।

जयपुर के सबसे पॉश और महंगे इलाके में मंत्री का बंगला

दरअसल, जयपुर के सबसे पॉश और महंगे इलाके सिविल लाइंस में सरकार के अधिकतर मंत्रियों के बंगले हैं। इन्हीं में से बंगला नंबर 14 पिछले साल फरवरी में किरोडी लाल मीणा को दिया गया था। लेकिन इस बंगले में पूर्व राष्ट्रपति और राजस्थान के सबसे धाकड़ नेता भैरोसिंह शेखावत का परिवार रह रहा था, इस कारण किरोड़ी लाल यहां शिफ्ट नहीं हो सके। इसे जल्द ही खाली कराने की बात चल रही थी। लेकिन अब सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इस आवंटन को निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को नया बंगला दिया जा सकता है।

कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा की दिल्ली तक रहती है चर्चा

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ल गातार चर्चा में रहते हैं। वे अपने बयानों और कटाक्ष के लिए जाने जाते हैं। दौसा जिले से आने वाले मीणा ने अपने भाई को विधायक का चुनाव लड़वाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। वे कई बार अपनी ही सरकार को भी आड़े हाथों ले चुके हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी