
pakistani spy shakoor khan news : ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में चल रहे जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए राजस्थान से एक बड़ा मामला सामने आया है। राज्य सरकार के रोजगार विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संदिग्ध संपर्क के आरोप में हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध की पहचान सकुर खान मंगलियार के रूप में हुई है, जिसे जैसलमेर स्थित उसके कार्यालय से सीआईडी और अन्य खुफिया एजेंसियों की टीम ने पकड़ा।
सूत्रों के मुताबिक मंगलियार को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि वह लंबे समय से पाक एजेंसी के संपर्क में था और सीमा से सटे इलाकों की संवेदनशील जानकारी साझा कर सकता है। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि मंगलियार के मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं और वह इन नंबरों पर नियमित संपर्क में था।
पूछताछ में उसने पाकिस्तान की सात यात्राएं करने की बात स्वीकार की है, लेकिन उनका ठोस कारण नहीं बता सका। उसके फोन से कोई सैन्य फोटो या वीडियो नहीं मिला है, लेकिन कई फाइलें डिलीट पाई गई हैं, जिससे शक और गहरा गया है।
जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या उसका संबंध किसी राजनीतिक नेटवर्क से है। जानकारी मिली है कि वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में एक वरिष्ठ नेता का निजी सहायक रह चुका है। हालांकि, राजनीतिक संबंधों को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश के विभिन्न राज्यों से अब तक सात से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है। इनमें सोशल मीडिया के जरिए जासूसी करने वाले, ट्रैवल व्लॉगर और सैन्य ठिकानों पर कार्यरत लोग भी शामिल हैं। मंगलियार की गिरफ्तारी इस कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।