Rajasthan Weather: ऐसा कहर पहली बार: एक साथ आंधी तूफ़ान-बारिश और भीषण गर्मी

Published : May 29, 2025, 12:40 PM IST
MP Weather Alert

सार

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। कई जिलों में भीषण गर्मी और लू के साथ आंधी-बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जैसलमेर, बाड़मेर में तेज आंधी से नुकसान हुआ है।

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ-साथ तेज आंधी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में लू और अत्यधिक गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी दी गई है।

राजस्थान में 44 डिग्री तापमान के बीच हो रही बारिश

बीकानेर सबसे गर्म, तापमान 44.8 डिग्री बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर जैसे पश्चिमी जिलों में भी तापमान 44 डिग्री के पार रहा। वहीं, जयपुर, कोटा, दौसा और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में भी गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया।

जैसलमेर और बाड़मेर में मौसम ने मचाई तबाही

जैसलमेर और बाड़मेर में तेज आंधी और बारिश से तबाही मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज अंधड़ और बारिश हुई। मोहनगढ़ इलाके में आंधी के कारण पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। नाचना क्षेत्र में एक टीन शेड उड़ने से एक व्यक्ति घायल हो गया। खाभिया और घुरिया गांवों के पास नालों में बारिश का पानी बहने लगा।

बाड़मेर में लोगों के घरे उड़े छप्पर

इसी तरह बाड़मेर के राइकों की ढाणी कागाऊ में तेज आंधी से आधा दर्जन से अधिक कच्चे घरों के छप्पर और टीन शेड उड़ गए। ईंट की दीवारें ढह गईं और घरेलू सामान बर्बाद हो गया। कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। बिजली के खंभे गिरने से कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

आंधी-बारिश के कहर का जारी अलर्ट

30 मई से राहत की उम्मीद मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 मई से गर्मी में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन तब तक लोगों को तेज धूप, उमस और अचानक आने वाली आंधी-बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज