राजस्थान 10th Result की सबसे दुखद खबर: 77% अंक...लेकिन देखने से पहले छोड़ गई दुनिया

Published : May 29, 2025, 10:36 AM IST
10th Result

सार

RBSE 10th Result 2025 : राजस्थान बोर्ड दसवीं परिणाम की सबसे दुखद  खबर सामने आई है। जालौर की रहने वाली सपना 77.33% अंक लाकर फर्स्ट डिवीजन हासिल किए। लेकिन वह रिजल्ट देखने से पहले ही दुनिया छोड़ गई। 

RBSE 10th Result 2025 : शिक्षा के प्रति समर्पित और अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्षरत 15 वर्षीय सपना कुमारी आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी मेहनत और लगन की गूंज पूरे गांव में सुनाई दे रही है। जालोर जिले के मालवाड़ा गांव की रहने वाली सपना ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 77.33% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी हासिल की। लेकिन अफसोस, यह नतीजा सपना देख नहीं सकी।

पूरे परिवार को 10वीं रिजल्ट का इंतजार था…लेकिन वो नहीं

कुछ दिन पहले एक घरेलू हादसे में सपना का पैर बाथरूम में फिसल गया था। गिरने से सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उस समय बोर्ड परिणाम का इंतजार था, और परिवार को पूरा यकीन था कि सपना कोई बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल करेगी।

बेटी के नंबर देख रोने लगा पूरा परिवार…

28 मई को जैसे ही परिणाम आया, स्कूल के शिक्षक और सहपाठी सपना का नाम फर्स्ट डिवीजन में देखकर भावुक हो उठे। एक होनहार छात्रा, जो हमेशा अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहती थी, आज केवल यादों में रह गई है। सहेलियों की आंखों में आंसू थे और शिक्षक स्तब्ध थे।

पापा, मैं पास हो गई…आंखों में सिर्फ आंसू 

पिता का टूटा दिल सपना के पिता प्रकाश कुमार ने रिजल्ट देख कर रोते हुए कहा, "हर रोज लगता है जैसे वो अभी कमरे से निकलेगी और बोलेगी – पापा, मैं पास हो गई।" उनकी आंखों में सिर्फ आंसू नहीं, बेटी की अधूरी उड़ान की पीड़ा थी।

गांव में मातम का माहौल

 पूरे गांव में शोक की लहर है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जो बच्ची पढ़ाई में इतनी आगे थी, वो अब इस दुनिया में नहीं रही। सपना की यह असमय विदाई हर किसी को सोचने पर मजबूर कर गई – कभी-कभी ज़िंदगी हमारी सबसे कीमती उम्मीदों को भी छीन लेती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज