अमित शाह की रैली में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

अमित शाह की नागौर दौरे के दौरान उनके आगे चल रहे रथ के हाईटेंशन लाइन से टकराने के मामले में राज्य सरकार ने टीम गठित कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

जयपुर। मंगलवार को राजस्थान के नागौर में सभा को संबोधित करने के लिए आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफिले में आगे चल रहे रथ से बिजली का तार टकरा गया जिसके बाद चिंगारी भी उठी। गनमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब इस मामले में राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है जो इस मामले को लेकर दो दिन में रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगी।

घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करेगी टीम
गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार ने अजमेर संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। अब जो कमेटी बनाई गई है वह मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाएगी। इसके साथ ही यदि इस हादसे के लिए कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो।

Latest Videos

पढ़ें शहजाद पूनावाला का बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री गहलोत गारंटी यात्रा नहीं, माफी यात्रा निकालें

हाईटेंशन तार से टकराया था रथ
यह पूरी घटना राजस्थान नागौर जिले में हुई जब केंद्रीय गृहमंत्री नागौर के बिदियाद में चौपाल सभा को संबोधित करके परबतसर की तरफ जा रहे थे। परबतसर में ही डांकोली मोहल्ले में काफिले में सबसे आगे चल रहा रथ बिजली के तारों से टच हो गया था। इसके बाद में थोड़ी बहुत चिंगारी भी निकली थी। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह इस हादसे में बच गए। जिस वायर से रथ टकराया था वह हाई टेंशन तार था।

कुछ देर के लिए रुका भी था रथ
यह पूरी घटना होने के बाद एक बार काफिले को 2 से 3 मिनट के लिए रोक भी दिया गया था लेकिन आखिर में जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सब कुछ ठीक देखा तो काफिला तुरंत वहां से रवाना हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागौर में कई सभाओं को संबोधित किया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December