सार

बूंदीू जिले में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी है।

बूंदी। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और अपने-अपने प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।‌ इस बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों को भी बुलाना शुरू कर दिया है जिसके बाद सभाओं में जुबानी हमले भी शुरू हो गए हैं।‌ इस बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बड़ा बयान दिया है।‌

बूंदी में पूनेवाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पूनावाला ने बूंदी जिले में हुई जनसभा में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस टूट रही है।‌ बड़े नेताओं ने यहां से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।‌ सचिन पायलट जैसा नेता राजस्थान में पोस्टर्स से गायब हो चुका है और उन्होंने अपना प्रचार सीमित कर लिया है। राहुल गांधी अभी तक राजस्थान नहीं आए हैं और उनके आने का प्रोग्राम अभी तय नहीं है। 

पढ़ें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सीएम पर हमला, कहा- गहलोत साहब अब तो बता दो लाल डायरी में क्या है?

कांग्रेस नेता एक-दूसरे का टिकट काट रहे
कांग्रेस नेता आपस में एक दूसरे का टिकट काटने में लगे हैं। अर्चना शर्मा का टिकट कटते-कटते बचा तो विरोध में महेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया।‌ सचिन पायलट के करीबी नेताओं को टिकट ही नहीं दिए गए।‌ इनमें खिलाड़ी लाल बेरवा जैसे कई नाम शामिल है।

पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर गहलोत को घेरा
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब ज्यादा सीट लाने में सक्षम नहीं है।‌ उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को गारंटी यात्रा की जगह माफी यात्रा निकालनी चाहिए। पेपर लीक हो रहे हैं, भ्रष्टाचार हो रहा है, बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। हमारी सरकार आती है तो हम इन सब के आरोपियों को तुरंत जेल में डाल देंगे। चुनाव से पहले अब दोनों ही प्रत्याशियों के स्टार प्रचारक जुबानी हमला कर रहे हैं।