सार

राजस्थान में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नागौर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम गहलोत पर टिप्पणी करते हुए लाल डायरी का भी जिक्र किया। 

नागौर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही अब यहां कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारक नेताओं के आने का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के नागौर दौरे पर आए हैं। अमित शाह मकराना विधानसभा सीट पर प्रत्याशी सुमिता भींचर के समर्थन में सभा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

राजस्थान में मंदिरों पर चलाए जा रहे बुलडोजर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अलवर में कांग्रेस सरकार के शासन में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ दिया गया। केवल इतना ही नहीं, यहां पर सालासर में राम दरबार पर भी बुलडोजर चलाया गया और यही वह राज्य है जहां पर अवैध खनन के खिलाफ संत ने आत्मदाह कर लिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: 200 सीटों पर 2600 प्रत्याशी मैदान में, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

शाह ने लाल डायरी का भी जिक्र किया
लाल डायरी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि गहलोत साहब अब तो राजस्थान की जनता को बता देना चाहिए कि आखिर लाल डायरी में क्या लिखा है, क्यों बेचारे मंत्री को सस्पेंड कर दिया गया। अगर शर्म होती तो खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

पेपर लीक में राजस्थान में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि जहां हाथ डालो वहीं घोटाला निकलता है। पेपर लीक के मामले में राजस्थान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है जहां 4 साल में 14 पेपर लीक हो चुके हैं। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में रामनवमी और महावीर जयंती पर निकलने वाली रैलियों पर पाबंदी लगा दी जाती है लेकिन पीएफआई के जुलूस यहां शान से निकलते हैं।