राजस्थान में किसानों पर बरसेगा पैसा: बगीचों के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए...कैसे?

Published : Jun 07, 2025, 05:25 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 05:26 PM IST
Rajasthan government schemes for farmers

सार

Rajasthan government best scheme for farmers : राजस्थान सरकार किसानों को फलदार बगीचे लगाने के लिए 1.25 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है। ड्रिप सिंचाई अनिवार्य है और अनुदान दो किश्तों में मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन 'राज किसान साथी पोर्टल' पर करें।

Rajasthan government best scheme for farmers : राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए बागवानी क्षेत्र में नया आयाम जोड़ा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने अब फलदार बगीचा लगाने वाले किसानों को अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक का अनुदान देने की घोषणा की है। यह राशि पहले सिर्फ 40 हजार रुपये थी, जिसे अब तीन गुना से ज्यादा बढ़ाया गया है। यह योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत लागू की गई है।

ड्रिप सिंचाई सिस्टम होगा अनिवार्य

इस योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई प्रणाली से लेकर पौधों की देखरेख तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। खास बात यह है कि ड्रिप सिंचाई सिस्टम को अनिवार्य किया गया है और इसके लिए अलग से अनुदान भी दिया जाएगा। कुल अनुदान दो चरणों में दिया जाएगा—पहले वर्ष 60 प्रतिशत और यदि दूसरे वर्ष 80 प्रतिशत पौधे जीवित पाए गए, तो शेष 40 प्रतिशत की राशि सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर होगी।

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

 इस योजना का लाभ वे किसान उठा सकते हैं जो फलदार बगीचा लगाना चाहते हैं। एक किसान अधिकतम दो हैक्टेयर तक इस योजना के लिए पात्र होगा। चयन प्रक्रिया लॉटरी और वरीयता के आधार पर की जाएगी। आवेदन ‘राज किसान साथी पोर्टल’ पर ऑनलाइन करना होगा और ड्रिप संयंत्र के लिए भी अलग से आवेदन अनिवार्य है। सीकर जिले में नींबू, किन्नू, मौसमी, संतरा, अनार, बेर, आंवला और बेल पत्र जैसे पौधों के बगीचों को अनुदान के दायरे में शामिल किया गया है। विभाग ने नींबू प्रजातियों को प्राथमिकता दी है।

इस योजना के पीछे सरकार का क्य मकसद?

सरकार का उद्देश्य है कि किसान बारिश से पहले पौधारोपण की तैयारी कर लें और जैसे ही बारिश शुरू हो, पौधों को खेत में लगाकर बगीचों की शुरुआत कर सकें। इससे न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि बागवानी क्षेत्र को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर की जाएगी, अतः इच्छुक किसान जल्द आवेदन करें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया