School Closed : इंग्लिश मीडियम के स्कूल बंद करने की तैयारी, क्या आपके भी पढ़ रहे हैं बच्चे...

सरकार इंग्लिश मीडियम के स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है। ये स्कूल बंद होते हैं। तो जो बच्चे इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उनके सामने पढ़ाई का संकट आ जाएगा। अगर आपका बच्चा भी इन स्कूलों में पढ़ रहा है। तो अभी से सावधान हो जाईये।

जयपुर. राजस्थान में सरकार बदलने के ठीक बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। अब लोकसभा चुनाव के दोनों चरण राजस्थान में पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अब मंत्री और मुख्यमंत्री अपने विभाग संभाल रहे हैं। कई विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इन्हीं में से एक विभाग राजस्थान का शिक्षा विभाग है। बताया जा रहा है राजस्थान में शिक्षा विभाग 2000 से ज्यादा स्कूल बंद किया जा रहे हैं। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

2000 स्कूलों को बंद करने की तैयारी

Latest Videos

दरअसल शिक्षा विभाग ने कांग्रेस सरकार के समय खोले गए 2000 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को बंद करने की तैयारी कर ली है। इन विद्यालयों को वापस हिंदी मीडियम करने की बात सामने आ रही है।‌ शिक्षा विभाग ने इस मामले में चार पेज का एक फॉर्मेट जारी किया है और इस फॉर्मेट को अभिभावक को एवं शिक्षकों के साथ भरा जा रहा है। सरकार इसके बाद ही इस विषय में निर्णय लेगी उल्लेखनीय है कि शिक्षक पहले ही अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों को हिंदी मीडियम में करने की बात कर चुके हैं।

चार पेज के मांगी जानकारी

राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी मांगी है कि किन जिलों में कितने विद्यालय खुले हुए हैं, इनमें छात्रों की संख्या कितनी है, अंग्रेजी माध्यम के कितने विद्यालय खुले हुए हैं, इनमें बच्चों का नॉमिनेशन हो रहा है या नहीं और यहां से पढ़ने के बाद क्या बच्चों को फायदा हो रहा है, चार पेज के फॉर्मेट में इन सभी बारे में जानकारी मांगी गई है। सभी जानकारी पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले में फैसला लेगा।

यह भी पढ़ें : Free में देंगे अखिलेश यादव आटा और डाटा, बोले भाजपा को जनता ने किया Tata

गरीब परिवारों के पास नहीं पैसा

उधर संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी का कहना है कि बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का पैसा गरीब परिवारों के पास नहीं है। इसी कारण गहलोत सरकार ने सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम किया था, लेकिन अब यह सरकार इसे बदलने जा रही है।‌ बच्चे अंग्रेजी सीखना शुरू कर ही रहे थे। लेकिन अब फिर से उन्हें हिंदी माध्यम में पढ़ना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : जानिये क्यों मैदान में उतरीं सिंधिया, शिवराज और दिग्विजय की बीवियां

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts