शातिरों की हरकत, सरकारी भर्ती परीक्षाओं का फेक कैलेंडर वायरल, आरएसएसबी ने किया इनकार

Published : Aug 25, 2023, 08:44 PM IST
rssb 0

सार

राजस्थान में आरएसएसबी के लेटर हेड पर सरकारी भर्ती परीक्षा का कैलेंडर वायरल होने से छात्रों में हलचल मच गई है। जबकि बोर्ड ने इस कैलेंडर को फेक बताते हुए खंडन कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी आरएसएसबी के लेटर हेड पर सरकारी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर वायरल हो रहा है। इन भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर का राजस्थान के लाखों छात्रों को इंतजार है, लेकिन आज जो कैलेंडर वायरल हो रहा है वह फेक है।

तेजी से वायरल हुआ भर्ती परीक्षा कलेंडर का लेटर
दरअसल कुछ लोगों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से मिलते जुलते लेटर हेड पर एक लेटर वायरल कर दिया है। इसमें आगामी सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तारीख दी है। आज सवेरे यह लेटर तेजी से वायरल होना शुरू हुआ दोपहर तक इतना वायरल हो गया कि इसकी सूचना कर्मचारी चयन बोर्ड के दफ्तर तक पहुंच गई।‌

पढ़ें. आरएसएसबी के अध्यक्ष बने मेजर जनरल आलोक राज, पहली बार सेना के रिटायर्ड अफसर को गहलोत सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं के वायरल कैलेंडर किया खंडन
बाद में पता चला कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने कोई भी सूचना सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर जारी नहीं की है। यानी आज सवेरे से जो लेटर वायरल हो रहा है वह फेक है। चयन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही अगले साल होने वाली सरकारी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। आज जो कैलेंडर वायरल हुआ है उसमें सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तारीख 21 अक्टूबर दी गई है और इसमें चयन बोर्ड के अधिकारियों के दस्तखत भी हैं, लेकिन अब चयन बोर्ड ने इसका खंडन किया है।

भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी करने की मांग तेज
राजस्थान में आगामी होने वाली सरकारी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने के लिए युवाओं ने मांग शुरू कर दी है। दोपहर से कैलेंडर जारी करने को लेकर युवाओं की मांग भी तेजी से बढ़ गई है और यह देशभर में तेजी से ट्रेंड कर रही है। हाल ही में सरकार ने चयन बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना है। पहली बार सेवा से रिटायर अधिकारी को चयन बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर लगाया है। सबसे बड़ी चुनौती किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक रोकना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची