मुंह में लाखों की अंगूठियां दबाकर ले गई शातिर चोरनियां, CCTV फुटेज में दिखी करतूत

Published : Aug 25, 2023, 08:13 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 12:17 PM IST
thieves

सार

जयपुर में एक ज्वैलर्स के यहां आईं दो शातिर महिलाओं ने पलक झपकते ही लाखों की अंगूठियों पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी में शातिर महिलाओं की वारदात कैद हुई है।

जयपुर। जयपुर जिले के महेश नगर थाना इलाके में स्थित जवाहरात की एक दुकान से सोने की अंगूठियां चोरी हो गईं। सोना खरीदने आई औरतों ने यह अंगूठियां अपने मुंह में छुपा लीं फिर बिना खरीदारी करे चली गईं। शाम को जब दुकानदार ने माल का बैलेंस मिलाया तब लाखों की अंगूठियां कम मिलीं। उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह दंग रह गया। उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया।

दो महिलाओं ने पार की अंगूठियां
महेश नगर थाना पुलिस ने बताया कि महेश नगर थाना इलाके में 60 फीट रोड पर ध्रुव ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है। इस दुकान पर गीता सोनी जो दुकान की मालिक हैं वह बैठी हुई थीं। 22 अगस्त की दोपहर को दो महिलाएं सोने की अंगूठी देखने के लिए वहां पर आईं।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला सच
उन्होंने अंगूठी की तीन-चार ट्रे निकलवाईं और उनमें से कुछ अंगूठी पहन कर देखीं, लेकिन उन्हें कोई भी अंगूठी पसंद नहीं आई। कुछ देर में दोनों महिलाएं वापस वहां से चली गईं। उनके जाने के बाद शाम को जब गीता सोनी ने सीटीवी फुटेज देखा तो वह हैरान रह गईं।

लाखों की अंगूठी गायब की
पता चला कि सोने की कई अंगूठियां गायब हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए में हैं। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ अंगूठियां महिलाओं ने अपने मुंह में दबा लीं और कुछ कपड़ों में छुपा लीं। इसकी सूचना और यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया है। गीता सोनी ने पुलिस को बताया कि 10 से 15 सेकंड में ही उन्होंने यह वारदात कर दी। सीसीटीवी कैमरे ने उनकी चोरी पकड़ ली लेकिन अभी दोनों महिलाएं गायब हैं। पुलिस ने केस दर्ज दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची