
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां घरेलू कलह में सास ने अपनी बहू को जला दिया है। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि महिला 70 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस गई है। महिला के बयान के आधार पर आरोपी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार तलाश को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। मामला डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना इलाके का है।
गंदे कपड़े धोने को कहकर गई थी सास
पुलिस ने बताया कि 35 साल की कल्पना की शादी करीब 4 साल पहले विजय से हुई थी। विजय गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता है। कल्पना, उसका ढाई साल का बेटा, सास और ससुर घर में रहते हैं। कल्पना ने पुलिस को बताया कि कल शाम वह घर में काम कर रही थी। इसी दौरान सास ने उसे कहा कि वह खेत तक जाकर आ रही है, तक तक गंदे कपड़े धो लेना।
कपड़े धोने को लेकर हुआ झगड़ा
कल्पना ने पुलिस को बताया कि वह किसी दूसरे काम में लगी हुई थी इस वजह से कपड़े धोने में देरी हो गई। उसकी सास लौटी तो गंदे कपड़े वहीं पड़े देखकर बिगड़ गई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस पर सास ने कुछ कपड़े कल्पना पर फेंक दिए और उनमें आग लगा दी। उसमें कुछ सिंथेटिक कपड़े भी थे जो कल्पना के शरीर में चिपक गए। कपड़ों में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग फैल गई। जब तक आग बुझती कल्पना 70 फ़ीसदी से ज्यादा जल चुकी थी ।
पढ़ें। आखिर 2 साल की बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी?, जिसे दरिंदों ने मां के साथ जिंदा जलाकर मार डाला
उदयपुर में चल रहा महिला का इलाज
कल रात को उसे डूंगरपुर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने से आज सवेरे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उदयपुर में बड़े सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस बीच अहमदाबाद से उसका पति भी लौट आया है। दोपहर में पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि आरोपी सांस फरार है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।