जयपुर. राजस्थान सरकार जल्द ही राजस्थान में पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। राजस्थान में पशुपालकों को सरकार नए पशु की खरीद करने के लिए करीब 1 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के देगी। जल्द इस घोषणा को लागू किया जाएगा। बता दें कि आज के समय में लोग डेयरी के बिजनेस से लाख रूपए कमा रहे हैं। जो लोग यह व्यपार करना चाहते हैं, उनके लिए यह फायदेमंद योजना हो सकती है।
पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत की बड़ी घोषणा
आपको बता दे कि मौजूदा सरकार लगातार पशुपालन के क्षेत्र में कई घोषणाएं कर रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब लोन स्कीम शुरू करने जा रही है। पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत के अनुसार बजट में सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई थी। जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।
राजस्थान में पशुओं के लिए बीमा योजना भी शुरू
वही आपको बता दे कि राजस्थान में आज भी रोजगार की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय पशुपालन ही है। यहां की सरकार पहले ही दूध देने वाले पशुओं के लिए बीमा योजना भी शुरू कर चुकी है। साथ ही यहां के पशुपालक को कार्ड भी जारी किए गए हैं। इस कार्ड के माध्यम से ही उन्हें लोन मिलेगा। यह लोन बिना ब्याज के होगा।
राजस्थान सरकार बीमारी से बचने के लिए भी कर रही मदद
इतना ही नहीं राजस्थान में पशुओं को मुंहपका और खुरपका रोग से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। 26 अगस्त से यह अभियान शुरू होगा। जिसके तहत पशुपालन विभाग के कर्मचारी घर.घर जाकर पशुओं को वैक्सीनेटर करेंगे और उन्हें ईयर टैग भी करेंगे। जिससे पशुओं की गिनती भी हो सकेगी। इसके साथ ही ईयर टैग लगाने से पशुओं में किसीप्रकार की स्वास्थ्य परेशानी भी नहीं होती है।