पलभर में प्रेग्नेंट लेडी ने चुरा लिए 25 लाख, प्लेन से आया था खास दोस्त

सीकर में एक गर्भवती महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर 25 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। महिला ने पड़ोसी के घर बुजुर्ग महिला को बहलाकर बाहर भेज दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सीकर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। जहां जीणमाता पुलिस ने 25 लाख रूपए के जेवर चोरी का खुलासा किया है और प्रियंका चौधरी नाम की एक युवती को अरेस्ट किया है। उसका दूसरा नाम पिंकी भी है और उसकी उम्र 24 साल है। हैरानी की बात यह है कि वह गर्भवती है। उसके साथी संदीप कुमार ढाका को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।

प्रग्नेंट महिला की मदद करने प्लेन से आया था दोस्त

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि नाका की ढाणी इलाके में रहने वाले सूरजमल जाट के घर में सोमवार को पच्चीस लाख रूपए के जेवर चोरी हो गए थे। ये जेवर चुराने के लिए पड़ोस में रहने वाली प्रियंका ने प्लान बनाया था। उसने अपने भाई की मदद से उसके दोस्त संदीप को मुंबई से बुलाया। वह मर्चेंट नेवी में जॉब कर रहा है। चोरी का प्लान समझने के बाद वह प्लेन से सीकर पहुंचा और वारदात करने के बाद वापस प्लेन से ही अपने जॉब पर चला गया।

महिला गई शिव मंदिर पूजा करने और घर में हो गई चोरी 

प्रियंका ने पुलिस को बताया कि वह अपने पीहर आई हुई थी। उसे पता लगा कि पड़ोस में रहने वाले सागरमल के यहां लाखों रुपए कैश और जेवर मिल सकते हैं। सागरमल सोमवार को काम पर चले गए। पीछे उनकी पत्नी और बुजुर्ग मां थी। प्रियंका को पता था कि सागरमल की पत्नी हर सोमवार शिव मंदिर जाती है। वह पूजा करने चली गई। उधर प्रियंका.. सागरमल की बुजुर्ग मां से बातचीत करने पहुंची। कहां कि बाहर गाय का बछड़ा खुला छूट गया है आप जाकर बांध आओ। सागरमल की मां बाहर गई तो बाहर छुपे साथी संदीप को लेकर प्रियंका अंदर चली गई और अलमारी में रखे करीब पच्चीस लाख के जेवर चुरा लिए। सोमवार से पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और अब जाकर यह केस खोल दिया।

अब यह भी पढ़ें-कोटा में मकान मालिक जो नहीं कर सका, कोबरा सांप ने कर दिया वो काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?