
Rajasthan MLA Unique Protest: Hanumangarh Power Protest ने बुधवार को पूरे राजस्थान का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जब निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल के नेतृत्व में हज़ारों लोग बिजली विभाग की अक्षमता के खिलाफ सड़कों पर उतरे। यह कोई आम प्रदर्शन नहीं था-यह थी "चप्पल रैली", जहां लोगों के हाथों में तिरंगे, बैनरों की जगह लहराती थीं चप्पलें।
हनुमानगढ़ में लंबे समय से बिजली संकट ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उमस और गर्मी के बीच घंटों की बिजली कटौती से परेशान जनता ने अपनी नाराज़गी जताने का अनोखा तरीका चुना। विधायक बंसल ने कहा "बिजली विभाग जनता की तकलीफ़ सुनने को तैयार नहीं, इसलिए हमें विरोध का यह प्रतीक अपनाना पड़ा।"
शहर के भारत माता चौक से शुरू हुई यह रैली एक किलोमीटर दूर स्थित बिजली विभाग के दफ़्तर तक पहुँची। भीड़ में हर उम्र के लोग शामिल थे—हाथों में चप्पलें, और गुस्से से भरे नारे। आयोजकों ने उन लोगों को भी चप्पलें बांटीं, जो अतिरिक्त चप्पलें साथ नहीं ला सके।
यह भी पढ़ें… दौसा हादसा : चीखों में बदली बच्चों की हंसी और मातम में भक्ति, खाटूश्याम गए 4 परिवार खत्म
रैली में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला—कुछ लोग चप्पलें विरोध के लिए नहीं, बल्कि अपने निजी इस्तेमाल के लिए ले गए। मोबाइल फुटेज में एक शख्स को पांच नई जोड़ी चप्पलें ले जाते और कुछ को बोरियों में भरते देखा गया।
पुलिस ने जब बिजली विभाग के दफ़्तर में प्रदर्शनकारियों को प्रवेश से रोका, तो गुस्से में भरी भीड़ ने गेट पर चप्पलें फेंक दीं। माहौल इतना गरम था कि विधायक बंसल ने चेतावनी दी—"अगली बार ये चप्पलें सीधे बिजली विभाग के प्रमुख पर फेंकी जाएंगी।"
यह घटना नई नहीं है—8 अगस्त को भी एक बड़ी तकनीकी खराबी के बाद बिजली संकट ने विवाद खड़ा किया था। भाजपा नेता अमित साही ने इस तरह के विरोध को अस्वीकार्य बताया और बातचीत से हल निकालने की बात कही।
यह भी पढ़ें… Rajasthan Rain Warning: कोटा-उदयपुर समेत इन 9 जिलों में भारी बारिश, जानें वजह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।