पिता बना परिवार के लिए काल, 5 महीने के बेटे की ली जान, बीवी की वजह से बना राक्षस

Published : Jan 05, 2025, 04:31 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 04:47 PM IST
new born baby

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आई है। यहां पर एक 5 महीने के बेटे को उसके पिता ने ही मौत की घाट उतार दिया। 

 हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में एक युवक ने अपनी पत्नी और 5 महीने के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में 17 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। गोगामेड़ी थाने के पास आरोपी को हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध हालत में देखा और पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया।

खून से सने कपड़ों में मिला आरोपी

भादरा थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि गोगामेड़ी थाने के पास खून से सने कपड़ों में एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है। हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार ने उसे रोका और पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के बताए स्थान पर पहुंची, जहां मां-बेटे के शव पड़े मिले।

दो दिन पहले हुआ था झगड़ा

थानाधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी प्रेम कुमार और उसकी पत्नी राधिका के बीच दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। मकान मालिक ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था, लेकिन रविवार सुबह प्रेम ने धारदार हथियार से पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।

लव मैरिज का मामला

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रेम कुमार भिरानी गांव का निवासी है, जबकि उसकी पत्नी राधिका आदमपुर, हरियाणा की रहने वाली थी। दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद डीएसपी भादरा संजीव कटेवा और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढें-

नए साल में डबल खुशी के बाद अब कलेक्टर टीना डाबी के सामने आई यह बड़ी चुनौती,

न रिश्वत ली न बिगाड़ा केस: फिर भी 20 इंस्पेक्टर एक साथ सस्पेंड, CM को आया गुस्सा?

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची