विदेश जाने की चाहत में एक लड़की ने राजस्थान में शादी कर ली। लेकिन जैसे ही वह विदेश पहुंची। उसने अपने पति का नंबर ब्लॉक कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि लड़की के पिता ने भी साफ कह दिया कि विदेश जाने के लिए ही शादी की थी। अब रिश्ता नहीं रखना चाहते।
हनुमानगढ़. राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के मामले तो आपने कई सुने होंगे। कई बार रुपयों के लालच में तो कई बार जेवरात हड़पने को लेकर लुटेरी दुल्हन शादी करती है और कुछ दिनों बाद ही फरार हो जाती है। लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक लुटेरी दुल्हन ने विदेश जाने के लिए शादी की। अब शादी होने के बाद वह तो विदेश चली गई लेकिन अपने पति का नंबर ब्लॉक कर दिया।
15 दिन भी नहीं रही पति के पास
दरअसल हनुमानगढ़ जिले के संगरिया इलाके के वार्ड नंबर 29 निवासी विशाल सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 25 दिसंबर को पंजाब की रहने वाली सुखविंदर कौर के साथ उसकी शादी हुई। जो विशाल के घर पर 7 जनवरी तक रही। इस दौरान उसने करीब 1 लाख रुपए की शॉपिंग,डेढ़ लाख की विदेश की टिकट,एक लाख की विदेशी करेंसी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई।
कनाड़ा जाते ही ब्लॉक किया नंबर
पीड़ित विशाल का कहना है कि शादी के बाद दुल्हन कनाडा चली गई। क्योंकि उसने कनाडा की फाइल पहले से ही लगा रखी थी। दुल्हन ने विशाल को कहा था कि उसे भी वह अपने साथ कनाडा लेकर जाएगी। दुल्हन ने कनाडा जाने के बाद 10 मार्च तक तो विशाल से बात की लेकिन इसके बाद मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बोली बड़ी बात
ससुर ने भी दिया बेटी का साथ
विशाल का कहना है कि जब उसने इस बारे में अपने ससुर से बात की तो वह कहते हैं कि अब रिश्ता नहीं रखना चाहते। उन्हें तो बेटी की शादी का रजिस्ट्रेशन लेकर ही विदेश भेजना था। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों सहित अन्य लोगों से बातचीत में लगी है।