सिर्फ 35 हजार रुपए के लिए इस IAS अफसर ने गंवा दी नौकरी, 48 घंटे से जेल में बंद...

Published : Jan 23, 2024, 10:46 AM ISTUpdated : Jan 23, 2024, 11:13 AM IST
Rajasthan IAS Prem Sukh Das

सार

राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईएस अफसर ने महज 25 हजार रुपए की रिश्वत के लिए अपनी नौकरी गंवा दी। जबकि उसे 2 लाख रुपए महीने की मिल रही सैलरी मिलती है। अब दो दिन से वो जेल में बंद है।

जयपुर. आईएएस बनने के लिए लोग पूरी उम्र निकाल देते हैं, हर साल करोड़ों छात्र प्रयास शुरू करते हैं लेकिन मंजिल तक चंद लोग ही पहुंच पाते हैं। उसके बाद भी कुछ हजार रुपए के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा देते हैं। राजस्थान से ऐसे ही एक आईएएस अफसर की चर्चा हो रही है। करीब दो लाख रूपए महीने की पगार को लात मार दी सिर्फ 35000 रूपए की नौकरी के लिए…। चौबीस घंटे जेल में रहने के बाद अब सरकार ने अफसर को बर्खास्त कर दिया है। सीनियर अफसर अब जेल में है।

35 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी...

दरअसल मतस्य विभाग में डायरेटर प्रेम सुख दास ने टोंक जिले के एक मछली ठेकेदार से ठेका छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने कहा कि उसके पास रूपए नहीं है तो ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया। ठेकेदार ने अपनी बाइक बेची और उसके बाद अफसर को 35 हजार रूपए रिश्वत के पेटे दिए। लेकिन इस बीच उसने एसीबी को भी सूचना दे दी। एसीबी ने अफसर और उनके साथी को 19 जनवरी को ट्रेप कर लिया। दोनो को जेल भेज दिया गया।

2 लाख रुपए महीने की मिल रही सैलरी

जेल भेजने के बाद अब कार्मिक विभाग ने कल रात आईएएस अफसर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 48 घटे से भी ज्यादा जेल में रहने के चलते अब आईएएस अफसर प्रेम सुख को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रेमसुख विश्नोई सीनियर आईएएस अफसर हैं और उनकी पगार करीब दो लाख रुपए महीना है। उसमें भत्ते भी जोड़ते हैं तो यह करीब सवा दो लाख रुपए महीना होगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी