सिर्फ 35 हजार रुपए के लिए इस IAS अफसर ने गंवा दी नौकरी, 48 घंटे से जेल में बंद...

राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईएस अफसर ने महज 25 हजार रुपए की रिश्वत के लिए अपनी नौकरी गंवा दी। जबकि उसे 2 लाख रुपए महीने की मिल रही सैलरी मिलती है। अब दो दिन से वो जेल में बंद है।

जयपुर. आईएएस बनने के लिए लोग पूरी उम्र निकाल देते हैं, हर साल करोड़ों छात्र प्रयास शुरू करते हैं लेकिन मंजिल तक चंद लोग ही पहुंच पाते हैं। उसके बाद भी कुछ हजार रुपए के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा देते हैं। राजस्थान से ऐसे ही एक आईएएस अफसर की चर्चा हो रही है। करीब दो लाख रूपए महीने की पगार को लात मार दी सिर्फ 35000 रूपए की नौकरी के लिए…। चौबीस घंटे जेल में रहने के बाद अब सरकार ने अफसर को बर्खास्त कर दिया है। सीनियर अफसर अब जेल में है।

35 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी...

Latest Videos

दरअसल मतस्य विभाग में डायरेटर प्रेम सुख दास ने टोंक जिले के एक मछली ठेकेदार से ठेका छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने कहा कि उसके पास रूपए नहीं है तो ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया। ठेकेदार ने अपनी बाइक बेची और उसके बाद अफसर को 35 हजार रूपए रिश्वत के पेटे दिए। लेकिन इस बीच उसने एसीबी को भी सूचना दे दी। एसीबी ने अफसर और उनके साथी को 19 जनवरी को ट्रेप कर लिया। दोनो को जेल भेज दिया गया।

2 लाख रुपए महीने की मिल रही सैलरी

जेल भेजने के बाद अब कार्मिक विभाग ने कल रात आईएएस अफसर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 48 घटे से भी ज्यादा जेल में रहने के चलते अब आईएएस अफसर प्रेम सुख को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रेमसुख विश्नोई सीनियर आईएएस अफसर हैं और उनकी पगार करीब दो लाख रुपए महीना है। उसमें भत्ते भी जोड़ते हैं तो यह करीब सवा दो लाख रुपए महीना होगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात