राजस्थान में चुनाव के बाद सीएम कौन होगा इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। हालांकि भाजपा सांसद ने मंच से इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो किसे सीएम बनाया जाएगा।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत जाती है तो आने वाला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका खुलासा अलवर में कर दिया गया। सांसद बालक नाथ अलवर के बहरोड़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए आए थे। वहां पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे। इस दौरान बालक नाथ ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही होगी। उन्होंने कहा कि बहरोड पर अधर्म का राज हो रहा है, उसे मिटाने अब मैं आ गया हूं। अब इस धरती को पूरी तरह से साफ कर देंगे।