राजस्थान में कपल का रेलवे ट्रैक पर मौत वाला हनीमून: सामने से आ रही थी ट्रेन, दूसरी तरफ थी गहरी खाई

राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है। यहां एक कपल रेलवे पुल के बीचों-बीच खड़े होकर फोटोशूट करवा रहा था। इसी दौरान वहां ट्रेन आई तो ट्रेन को देखकर दोनों घबरा गए और उन्होंने 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी।

पाली. शादी होने के बाद हमेशा कपल हनीमून मनाने के लिए जाता है। इसे और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए वह अलग-अलग तस्वीर भी लेते हैं। लेकिन इसी तस्वीर के चक्कर में दोनों के हाथ पैर टूट जाए और दोनों अस्पताल ही पहुंच जाए। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है। यहां एक कपल रेलवे पुल के बीचों-बीच खड़े होकर फोटोशूट करवा रहा था। इसी दौरान वहां ट्रेन आई तो ट्रेन को देखकर दोनों घबरा गए और उन्होंने 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पति को तो जोधपुर और पत्नी को पाली में एडमिट किया गया है।

पाली के गोरमघाट पर हनीमून मनाने गया था कपल

Latest Videos

दरअसल पाली इलाके के ही रहने वाले राहुल और उसकी पत्नी जान्हवी बाइक से घूमने के लिए गोरमघाट गए थे। इस दौरान उनके बहन और बहनोई भी साथ थे। राहुल और उसकी पत्नी फोटो शूट करवाने के लिए मीटर गेज ट्रेन के पुल के बीच चले गए। जब वहां दोनों को ट्रेन आती दिखाई थी तो दोनों ने नीचे खाई में छलांग लगा दी। वहां मौजूद बहन और बहनोई ने पूरा मामला अन्य लोगों को बताया इसके बाद दोनों को अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार राहुल के रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है तो वही उसकी पत्नी का एक पैर टूट गया।

ट्रेन के कपल की सूझबूज से बची कपल की जान

सबसे राहत की बात यह रही कि दोनों के साथ बहन और बहनोई मौजूद थे जिन्होंने दोनों की जान बचा ली। अन्यथा लंबे समय तक यदि दोनों वहां पड़े रहते तो दोनों की मौत भी हो सकती थी। राहुल और जान्हवी की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। 2 महीने पहले ही वह अपने ससुराल गई थी। वही इस पूरे मामले को लेकर रेलवे का बयान सामने आया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है की ट्रेन के लोको पायलट ने युवक और युवती को देखकर ब्रेक लगाए। लेकिन दोनों घबराकर वहां से कूद गए।

 

यह भी पढे़ं-पहले खोदी कब्र, फिर पार्टनर और 10 साल के बेटे का काटा गला, जयपुर का खतरनाक CID अफसर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह