मुछे हो तो ऐसी: राजस्थान में 70 साल के बुजुर्ग ने दाढ़ी उसा उठा दिया 60 किलो वजन, पत्तों की तरह लटके 2 सिलेंडर

मूछ हो तो नत्थूलाल जैसी…यह डॉयलग हमने अमिताभ को बोलते हुए फिल्म में खूब सुना है। लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक 70 साल का ऐसा बुजुर्ग है, जिसकी दाढ़ी-मूछें गजब तकतवर हैं। उसने दाढ़ी से 60 किलो वजन उठा दिया। पत्तों की तरह  2 सिलेंडर लटका लिए।

भरतपुर (राजस्थान). आपने बॉडीबिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग के कई वीडियो देखे होंगे। कई वीडियो में युवक और कई वीडियो में युवती बॉडीबिल्डिंग या फिर वेटलिफ्टिंग करते हुए दिखाई देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 70 साल का कोई बुजुर्ग जो बिस्तर में पड़े रहने की वजह बॉडीबिल्डिंग या वेटलिफ्टिंग कर रहा हो। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। यहां के एक 70 साल के बुजुर्ग ने वह कारनामा करके दिखाया है। जो अमूमन बहुत कम लोग कर सकते हैं।

70 साल की उम्र में स्टंट करता है भरतपुर का ये बुजुर्ग

Latest Videos

70 साल की उम्र में यह स्टंट करने वाले और कोई नहीं बल्कि एक संत है जिनका नाम है जानकीदास महाराज। दरअसल भरतपुर में वर्तमान में बाइपास पर गोलपुरा मोड़ हनुमान मंदिर में भंडारा चल रहा है। यहां लाखों भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान जानकीदास महाराज ने यह स्टंट दिखाया।

दाढ़ी से उठा दिए भरे हुए दो गैस सिलेंडर

इसको पूरा करने के लिए सबसे पहले तो उन्होंने एक लकड़ी के जरिए दोनों गैस सिलेंडर को जोड़ा और फिर उसके बाद एक कपड़ा बांधकर उसका दूसरा छोर अपनी दाढ़ी से बांध लिया और फिर संत ने अपनी दाढ़ी को ऊपर किया तो दोनों गैस सिलेंडर हवा में झूलने लगे।

इस अजूबे कारनामे का वीडियो हुआ वायरल

यह सब देखकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से महाराज की जय के नारे लगाने लगे। वहां मौजूद भीड़ में खड़े एक शख्स ने ही यह वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। वही अपनी इस ताकत के बारे में उनका कहना है कि वह भगवान की जो साधना करते हैं उसी से उन्हें ऐसी शक्ति मिलती है। आपको बता दें कि संत जानकीदास मंदिर में रहकर ही भगवान की सेवा पूजा भी करते हैं।

राजस्थान में ऐसे कई जादूगर

राजस्थान में इस तरह बुजुर्ग द्वारा इतना ज्यादा वजन केवल दाढ़ी के जरिए उठाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। राजस्थान के सीकर जिले में भी एक ऐसे बुजुर्ग किसान है जो वर्तमान में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा वह रोज ऊंचे पेड़ पर चढ़ने और नीचे उतरने की प्रैक्टिस भी करते रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़