Iphone-दोस्ती और नशे का इंजेक्शन, जयपुर के 19 वर्षीय लड़के की मर्डर मिस्ट्री

जयपुर में पुलिस 19 साल की लड़के की मौत को हादसा मान रही थी, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पता चला यह तो मर्डर है। अब हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।

जयपुर। जयपुर में एक 19 वर्षीय लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। घटना शिप्रपात थाना क्षेत्र की है। मृतक प्रियांशु मीना ने तीन दिन पहले नया आईफोन खरीदा था, जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक थी। हत्या के एक दिन बाद ही आईफोन को बेच दिया गया। घटना का कारण और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिप्रा पथ थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया- "19 साल का प्रियांशु मीना करधनी थाना इलाके में स्थित हाथोज क्षेत्र का रहने वाला था। वो 13 जुलाई को घर से लापता हुआ। पहले उसके पिता के पास अनजान नंबर से फोन आया और बताया कि उनका बेटा हमारे पास है, जल्द वापस आ जाएगा।‌ फोन बाद में स्विच ऑफ हो गया। 2 दिन बाद शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में गंदे नाले के नजदीक एक लाश मिली। चेहरे, पीठ और पेट पर चोट के मामूली निशान थे। शरीर नीला पड़ा हुआ था।"

Latest Videos

फॉरेंसिक रिपोर्ट से मर्डर का खुलासा

थाना अधिकारी अमित शर्मा ने कहा- "पहले पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि ये हत्या है।" प्रियांशु के पिता ने कहा-"बेटे को नशे का ओवरडोज देकर उसके दोस्तों अभिषेक उर्फ लाला और अन्य लोगों ने मार दिया।" मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जल्द इस केस को सॉल्व करने का दावा कर रही है।

राजस्थान में आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड

NCRB की एक रिपोर्ट के मुताबिक- राजस्थान में साल 2022 के दौरान 2 लाख 36 हजार आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि ये आंकड़े 2021 में 2 लाख 14 हजार 552 थे। इनमें 1,834 मामले हत्या से संबंधित थे। जबकि 2021 में 1,786 मामले मर्डर के थे। इस आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि राजस्थान में क्राइम के ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें: अजमेरः पति का No सुन हर्ट हुआ पत्नी का ईगो, पलभर में बिखरा हंसता-खेलता परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल